भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी.एल. संतोष सहित कई दिग्गज नेता देंगें नए डेलिगेट्स का करेंगें मार्ग-दर्शन: गुप्ता

भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी.एल. संतोष सहित कई दिग्गज नेता देंगें नए डेलिगेट्स का करेंगें मार्ग-दर्शन: गुप्ता

भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी.एल. संतोष सहित कई दिग्गज नेता देंगें नए डेलिगेट्स का करेंगें मार्ग-दर्शन: गुप्ता

भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी.एल. संतोष सहित कई दिग्गज नेता देंगें नए डेलिगेट्स का करेंगें म

भाजपा पंजाब 26-27 मई को चंडीगढ़ में करेगी दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित : जीवन गुप्ता

चंडीगढ़: 25 मई (   ), भारतीय जनता पार्टी पंजाब के प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी शर्मा के नेतृत्व में दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन प्रदेश भाजपा मुखालय सैक्टर 37-A चंडीगढ़ में 26 व 27 मई को किया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए भाजपा प्रदेश महासचिव जीवन गुप्ता ने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर में भाजपा में नए शामिल हुए कार्यकर्ताओं को संगठन के बारे में तथा संगठन के सेवा कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी।

जीवन गुप्ता ने कहा कि इस प्रशिक्षण शिविर में भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी.एल. संतोष विशेष रूप से उपस्थित होंगें, जो नए कार्यकर्ताओं को संगठन से संबंधित जानकारी देने के साथ-साथ उनका मार्ग-दर्शन भी करेंगें। इस प्रशिक्षण शिविर का आरम्भ 26 मई को सुबह 10 बजे होगा और यह 27 मई सायं 6 बजे तक चलेगा। इस दो दिवसीय शिविर के दौरान संतोष जी के साथ, केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंदर सिंह शेखावत, केन्द्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी, राष्ट्रीय महासचिव तथा पंजाब भाजपा प्रभारी दुष्यंत गौतम, राष्ट्रीय सचिव तथा पंजाब भाजपा सह-प्रभारी डॉ. नरेंदर सिंह रैना, प्रशिक्षण शिविर के राष्ट्रीय इंचार्ज मुरली धरण भी उपस्थित होंगें। इसमें कुल 8 सैशन आयोजित होंगें। इन शिविर में इस बार चुनाव लड़ने वाले नए लोगों को विशेष रूप से सम्मलित किया जाएगा। इस शिविर में 150 से अधिक डेलिगेट्स भाग लेंगें।

जीवन गुप्ता ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय नेता आए हुए सभी डेलिगेट्स को जहाँ प्रशिक्षित करेंगें वहीँ उनका मार्ग-दर्शन करते हुए संगठन की नीतियों तथा सेवा कार्यों के प्रति भी जागरूक करेंगें ताकि वो संगठन की विचारधारा के अनुरूप चलते हुए प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी के कथन ‘सबका साथ, सबका विश्वास, सबका विकास’ को सच करते हुए जनता की सेवा कर सकें।