BJP Rajput Leaders Resigns in Haryana| हरियाणा में BJP के राजपूत नेताओं का इस्तीफा; कहा- हम पर बर्बरता हुई

हरियाणा में BJP के कई नेताओं का इस्तीफा; कहा- हम पर बर्बरता हुई, सरकार की सह पर सब कुछ हुआ, पूरा मामला समझिए

 BJP Rajput Leaders Resigns in Haryana

BJP Rajput Leaders Resigns in Haryana

BJP Rajput Leaders Resigns in Haryana: हरियाणा में राजपूत और गुर्जर समुदाय के बीच बीजेपी बुरी तरह से घिर गई है। कैथल जिले में राजपूत समुदाय के बीजेपी नेताओं ने सामूहिक इस्तीफा दे दिया है। सबने अपना इस्तीफा हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ को भेजा है। राजपूत समुदाय के बीजेपी नेताओं ने उनपर लाठीचार्ज करने पर नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि, हम बस इतना चाह रहे थे कि सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा में राजपूत और गुर्जर न लिखकर केवल 'हिंदू सम्राट' लिखा जाए लेकिन हमारी इस मांग पर प्रशासन ने लाठीचार्ज कर दिया और यह सब सरकार की सह पर हुआ।

बीजेपी के राजपूत नेता और किसान मोर्चा के सदस्य संजीव राणा ने कहा कि, हमारे लोग शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे थे लेकिन प्रशासन ने जानबूझकर हम पर लाठीचार्ज किया। हम केवल यह मांग कर रहे थे कि हमारे महान नेता मिहिर भोज की प्रतिमा में उनका नाम हिंदू सम्राट लिखा जाए। हमने किसी से राजपूत या गुर्जर लिखने के लिए नहीं कहा, हमने केवल हिंदू सम्राट लिखने के लिए कहा था। लेकिन सरकार से इसे जुर्म समझा और अगर यह जुर्म है तो जुर्म ही सही। हम यह बार-बार करेंगे। राणा ने कहा कि, कैथल में बीजेपी के सभी राजपूत नेताओं-पदाधिकारियों ने अपना इस्तीफा हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ को भेज दिया है।

संजीव राणा ने कहा कि, राजपूत नेताओं पर लाठीचार्ज कर उन्हें घायल करके सरकार-प्रशासन के लोग गुर्जर समुदाय के साथ खड़े नजर आते हैं। राणा न कहा कि, ऐसा एक तरफा पक्ष क्यों? क्या सरकार राजपूतों को कुछ नहीं समझ रही? संजीव राणा ने कहा कि, इस पूरे मुद्दे पर जब तक सीएम मनोहर लाल खुद हमसे बातचीत नहीं करेंगे तब तक हमारा बीजेपी से कोई संबंध नहीं होगा। हमें सीएम से स्पष्टीकरण चाहिए कि हम पर लाठीचार्ज की बर्बरता क्यों की गई? क्या हिंदू सम्राट की मांग करके हमने कोई अपराध किया था या हम कोई आतंकी थे। राणा ने कहा कि, इस तरह के मामले में राजपूत समुदाय एकसाथ खड़ा है। आने वाले समय में हरियाणा के अन्य जिलों से, प्रदेश स्तर से और अन्य देश के अन्य प्रदेशों के राजपूत नेता अपना विरोध जताते हुए इस्तीफा देंगे।

हम मुद्दों को सुलझा लेंगे- केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर

इधर, इस विवाद के बाद केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि हर किसी के लिए राष्ट्र पहले आता है। फिर चाहे वह राजपूत हो, गुर्जर हो या अन्य। हम सभी एक राजनीतिक दल के भाई हैं, हम ऐसे छोटे-मोटे मुद्दों को आपस में सुलझा लेंगे।