BJP Launches New Song 'Modi Ko Chunte Hain' For Upcoming Lok Sabha Chunav 2024

लोकसभा चुनाव के लिए BJP का नया गाना लॉन्च; 'सब मोदी को चुनते हैं...' थीम पर PM Modi के कामों का जबरदस्त प्रचार, VIDEO

BJP Launches New Song Modi Ko Chunte Hain For Upcoming Lok Sabha Chunav 2024

BJP Launches New Song 'Modi Ko Chunte Hain' For Upcoming Lok Sabha Chunav 2024

Modi Ko Chunte Hain Song: लोकसभा चुनाव-2024 को अब ज्यादा दिन शेष नहीं हैं। जहां ऐसे में चुनावी मैदान फतेह करने के लिए तमाम राजनीतिक पार्टियां अपनी कमर कसने लगीं हैं। वहीं सत्ताधारी बीजेपी तो पूरी तरह से चुनावी मोड में आ चुकी है। बीजेपी बहुत पहले से ही लगातार कई अलग-अलग कैंपेन और अपने कामों को बारे में थीम सॉन्ग लेकर लोगों के बीच पहुंच रही है। लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अब एक और गाना (थीम सॉन्ग) लॉन्च कर दिया है। इस गाने में 'सब मोदी को चुनते हैं...' थीम पर PM Modi के कामों का जबरदस्त प्रचार किया गया है। बीजेपी ने गाने को ट्विटर पर पोस्ट करते हुए कैप्शन दिया- सपने नहीं हकीकत बुनते हैं, तभी तो सब मोदी को चुनते हैं...।

BJP के गाने में क्या-क्या?

लोकसभा चुनाव-2024 को लेकर बनाया गया बीजेपी का यह गाना ज्यादा लंबा नहीं है। गाना सिर्फ 2 मिनट 13 सेकेंड का है लेकिन इतने समय में ही पीएम मोदी द्वारा किए गए कई काम बीजेपी ने गिना दिये हैं। गाने में देश के इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट, लोगों के लिए आवास योजना, बिजली और उज्जवला योजना, भारत को डिजिटल की तरफ बढ़ाने, वंदे भारत ट्रेन चलाने, छोटे व्यापारियों के लिए काम, घर-घर जल पहुंचाने, लड़कियों के लिए स्वच्छ शौचालय, उनकी पढ़ाने के लिए प्रोत्साहन, महिलाओं को कार्य क्षेत्र में आगे बढ़ाने, खेलों को प्रोत्साहन देना, किसानों के लिए योजना, चन्द्रयान-3 की सफलता, दुनिया को भारत की ताकत दिखाने का जज्बा और अयोध्या में राम मंदिर बनवाने का जिक्र किया गया है।

सुनिए बीजेपी का गाना


 

मालूम रहे कि, इससे पहले बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए 'फिर आएगा मोदी' गाना (थीम सॉन्ग) रिलीज किया था. गाने में दावा किया जा रहा था कि लोकसभा चुनाव-2024 के बाद 'फिर आएगा मोदी'। वहीं बीजेपी ने गाने को ट्विटर पर पोस्ट करते हुए कैप्शन दिया था- 'बजेगा डंका, काम के दम का! राम जी देंगे सद्बुद्धि, फिर आएगा मोदी। मोदी एक व्यक्ति नहीं है, देश का है वो सम्मान, 140 करोड़ लोगों की आशाओं की है पहचान। फिर आएगा, फिर आएगा मोदी।'

लोकसभा चुनाव-2024 को लेकर बनाया गया बीजेपी का यह गाना 10 मिनट से भी लंबा था। दरअसल, गाने में साल 2014 से लेकर अब तक पीएम मोदी द्वारा किए गए विकास कार्यों का जिक्र किया गया था। मोदी सरकार की तमाम योजनाएं गाने के जरिये बताई गईं थीं। इसके साथ ही गाने में देश के चर्चित मुद्दों को भी रखा गया था। जैसे कि राम मंदिर निर्माण और धारा 370। गाने में बताया गया था कि किस प्रकार पीएम मोदी ने राम मंदिर निर्माण करवा दिया और जम्मू-कश्मीर से धारा-370 हटवा दी। साथ ही गाने में चंद्रयान की भी बात की गई थी।