BJP Himachal Pradesh strengthens organisational strength of various भाजपा हिमाचल में विभिन्न प्रकोष्ठों की संगठनात्मक मजबूती, प्रदेशभर में संयोजक व सह-संयोजकों की व्यापक घोषणा

भाजपा हिमाचल में विभिन्न प्रकोष्ठों की संगठनात्मक मजबूती, प्रदेशभर में संयोजक व सह-संयोजकों की व्यापक घोषणा

undefined

BJP Himachal Pradesh strengthens organisational strength of various

भारतीय जनता पार्टी हिमाचल प्रदेश संगठन को जमीनी स्तर पर और अधिक सुदृढ़, सक्रिय एवं प्रभावी बनाने की दिशा में प्रदेश नेतृत्व से विचार-विमर्श के उपरांत विभिन्न प्रकोष्ठों में जिला, प्रदेश सह-संयोजकों, संयोजकों एवं सह-संयोजकों की व्यापक घोषणा की गई है। यह सभी नियुक्तियां तत्काल प्रभाव से लागू होंगी।

भाजपा प्रदेश शोध प्रकोष्ठ के तहत प्रदेश संयोजक के.आर. भारती द्वारा जारी सूची के अनुसार प्रदेश के सभी जिलों में जिला संयोजकों की नियुक्ति की गई है, जिनका उद्देश्य संगठन की विचारधारा को मजबूत करना, शोधात्मक व वैचारिक गतिविधियों को गति देना तथा पार्टी की नीतियों को तथ्यात्मक आधार पर जन-जन तक पहुंचाना है।

इसी क्रम में भाजपा प्रदेश शहरी निकाय प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक ठाकुर अजमेर सिंह ने जिला स्तर पर संयोजकों व सह-संयोजकों की घोषणा की है। इन नियुक्तियों का लक्ष्य शहरी निकायों में संगठन को मजबूत करना, जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रभावी प्रचार-प्रसार करना तथा आगामी नगर निकाय चुनावों में संगठन की भूमिका को सशक्त बनाना है।

भाजपा प्रदेश चिकित्सक प्रकोष्ठ (एलोपैथी) की प्रदेश संयोजिका डॉ. वंदना जंग्गी ने जिला संयोजकों की घोषणा करते हुए कहा कि ये नियुक्तियां चिकित्सक समाज को संगठन से जोड़ने, स्वास्थ्य से जुड़े विषयों पर सकारात्मक व तथ्यपरक भूमिका निभाने तथा जनहित में पार्टी की नीतियों को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण सिद्ध होंगी।

पर्यटन प्रकोष्ठ के अंतर्गत प्रदेश संयोजक चमन कपूर ने प्रदेश सह-संयोजकों के साथ-साथ जिला संयोजकों एवं सह-संयोजकों की घोषणा की। उन्होंने कहा कि नव नियुक्त पदाधिकारी प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने, संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने तथा पार्टी की नीतियों और उपलब्धियों को प्रभावी ढंग से जनता तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाएंगे।

वहीं, सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक नरेश चौहान द्वारा प्रदेश सह-संयोजकों तथा जिला स्तर पर संयोजकों एवं सह-संयोजकों की घोषणा की गई है। उन्होंने विश्वास जताया कि ये पदाधिकारी सहकारिता क्षेत्र में संगठन को सशक्त बनाने, सहकारी संस्थाओं के माध्यम से जनहित के कार्यों को गति देने और पार्टी की नीतियों को जमीनी स्तर तक प्रभावी रूप से पहुंचाने का कार्य करेंगे।

प्रदेश नेतृत्व एवं सभी प्रकोष्ठ संयोजकों ने नव नियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए अपेक्षा जताई है कि वे पूरी निष्ठा, समर्पण और सक्रियता के साथ अपने संगठनात्मक दायित्वों का निर्वहन करते हुए भाजपा संगठन को और अधिक मजबूत व प्रभावी बनाएंगे।