Bird Collision With Air Asia Flight: फ्लाइट से पक्षी की टक्कर, एयर एशिया के विमान ने लखनऊ एयरपोर्ट से भरी थी उड़ान

फ्लाइट से पक्षी की टक्कर, VIDEO; एयर एशिया के विमान ने लखनऊ एयरपोर्ट से भरी थी उड़ान, यात्री घबराए, इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी

Bird Collision With Air Asia Flight

Bird Collision With Air Asia Flight

Bird Collision With Air Asia Flight: किसी फ्लाइट के साथ पक्षी की टक्कर अक्सर सामने आती है। इस घटना से बड़े हादसे का अंदेशा भी रहता है। जिसको देखते हुए फ्लाइट की आगे उड़ान तत्काल रोक दी जाती है। कुछ ऐसा ही आज लखनऊ में भी हुआ।

यह पढ़ें- Delhi IndiGo Flight Fire: दिल्ली में इंडिगो फ्लाइट के साथ हादसा, रनवे से टेक ऑफ करते हुए लगी आग, उठने लगीं भीषण चिंगारियां

दरअसल, लखनऊ एयरपोर्ट से एयर एशिया की एक फ्लाइट i5-319 ने कोलकाता के लिए उड़ान भरी थी लेकिन इसी दौरान अचानक फ्लाइट के साथ एक पक्षी की टक्कर हो गई। जिसके बाद फ्लाइट ने आगे उड़ान नहीं भरी। पायलट ने सूझबूझ के साथ फ्लाइट की लखनऊ एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग की। वहीं इस बीच यात्री भी घबरा गए।

यह पढ़ें- फ्लाइट में शख्स ने महिला पर पेशाब किया; दिल्ली आ रही थी, वो उठा और फिर... जानिए पूरा मामला

हालांकि, सभी यात्रियों पक्षी के टकराने की जानकारी दी गई और फ्लाइट से उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। बताया जाता है कि, यात्रियों को दूसरी फ्लाइट से कोलकाता भेजा गया है।

यह पढ़ें- क्रूरता से सेक्स करता है पति; हरियाणा में महिला ने पुलिस को सुनाई आपबीती, बोली- शारीरिक पीड़ा बहुत झेली है

फ्लाइट का वीडियो सामने आया

इधर, पक्षी की टक्कर के बाद फ्लाइट के अंदर का एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में यात्री अपनी-अपनी सीट से उठकर फ्लाइट से बाहर जाते हुए दिख रहे हैं. वीडियो बनाने वाला शख्स कहता है कि, फ्लाइट से पक्षी टकराया। जिसके बाद लखनऊ एयरपोर्ट पर फिर से उतरना पड़ रहा है।