इंग्लैंड से Virat Kohli पर बड़ी खबर, ODI सीरीज से पहले हुए चोटिल, ओवल में खेलना मुश्किल
BREAKING
चंडीगढ़ में शाम 7 बजे तक सभी दुकानें बंद करने का आदेश; बार-क्लब, रेस्टोरेंट और मॉल भी बंद होंगे, DC ने लोगों को अलर्ट रहने को कहा चंडीगढ़ DC का आदेश- शहर में नहीं फोड़े जाएंगे पटाखे; शादी या किसी भी सेलिब्रेशन में आतिशबाज़ी नहीं, कहा- लोग पैनिक हो सकते हैं IPL 2025 के अभी और मैच नहीं होंगे; भारत-पाकिस्तान टकराव को देख BCCI का बड़ा फैसला, IPL अनिश्चितकाल के लिए सस्पेंड भीख मांगने पर आ गया पाकिस्तान; दुनिया से गिड़गिड़ाकर और कर्ज मांग रहा, बोला- भारत ने बहुत नुकसान पहुंचाया, अर्जेंट लोन की जरूरत सावधान! चंडीगढ़ में ड्रोन हमले का अलर्ट; एयरफोर्स की वार्निंग के बाद शहर में फिर बजे सायरन, DC की हिदायत- घरों के अंदर रहें लोग

इंग्लैंड से Virat Kohli पर बड़ी खबर, ODI सीरीज से पहले हुए चोटिल, ओवल में खेलना मुश्किल

इंग्लैंड से Virat Kohli पर बड़ी खबर

इंग्लैंड से Virat Kohli पर बड़ी खबर, ODI सीरीज से पहले हुए चोटिल, ओवल में खेलना मुश्किल

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली के फार्म को लेकर लगातार बातें की जा रही है। इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से ठीक पहले उनके चोटिल होने की खबर आ रही है। जानकारी के मुताबिक चोट की वजह से वह पहले मैच में से बाहर रह सकते हैं। तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला मंगलवार को खेला जाना है।

पीटीआइ से बात करते हुए बीसीसीआइ के सूत्र ने कहा, "विराट कोहली को पिछले मैच के दौरान ग्रोइन इंजरी हुई थी। इस बात को पक्का नहीं बताया जा सकता है कि उनको बल्लेबाजी के दौरान चोट लगी है या फिर फील्डिंग करते हुए वह चोटिल हुए थे। चोट की वजह से वह इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले पहले वनडे मैच से बाहर रह सकते हैं। ग्रोइन इंजरी को आराम की जरूरत है।" 

भारत को इंग्लैंड दौरे पर विराट के फार्म की वापसी का इंतजार है। टेस्ट मैच की दोनों पारियों में वह रन बनाने में नाकाम रहे थे। वहीं दो टी20 मुकाबलों मे भी वह 1 और 11 रन की ही योगदान दे पाए थे। तीन मैचों की वनडे सीरीज में फैंस उनसे बड़ी पारी की उम्मीद कर रहे थे।

गौरतलब है कोहली के खराब फार्म के बाद उनको टीम से बाहर किए जाने को लेकर दिग्गज बयान दे रहे हैं। टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले के बाद मीडिया द्वारा इस मामले में सवाल किए जाने पर कप्तान विराट कोहली ने उनका बचाव किया। रोहित ने कहा कोहली का फार्म जरूर खराब हो सकता है लेकिन वह एक क्वालिटी प्लेयर हैं और उनको टीम मैनेजमेंट का पूरा साथ मिलेगा। कोहली के साथ जो हो रहा है वह इससे पहले काफी बड़े खिलाड़ियों के साथ हो चुका है। टीम को उनके उपर भरोसा है और इस बात का कोई फर्क नहीं पड़ता है कि बाहर से लोग क्या कर रहे हैं।