चंडीगढ़ से बड़ी ख़बर लग्जरी गाड़ियां चुराने वाला गैंग पकड़ा, सोनीपत के हे आरोपी
BREAKING
लालू परिवार में मचा घमासान; बिहार चुनाव में हार के बाद बेटी रोहिणी आचार्य का फैमिली से नाता तोड़ने का ऐलान, राजनीति भी छोड़ी चंडीगढ़ पुलिस में अफसरों के तबादले; DSP किए इधर से उधर, उदयपाल सिंह को एसडीपीओ सेंट्रल से ट्रैफिक लगाया, देखें पूरी लिस्ट चुनाव जीतते ही बिहार में BJP का एक्शन शुरू; पूर्व केंद्रीय मंत्री समेत 3 नेताओं को पार्टी से बाहर निकाला, और नेताओं पर भी गिरेगी गाज मान सरकार का कमाल! 150 लाख मीट्रिक टन धान खरीद का ऐतिहासिक रिकॉर्ड! 11 लाख किसानों को मिला सीधा लाभ, ₹34,000 करोड़ से ज़्यादा का भुगतान 48 घंटे में CM भगवंत मान का बहुत बड़ा एक्शन; पंजाब पुलिस के SSP को किया Suspend, जानिए किस वजह से की गई कार्रवाई, पढ़ें

चंडीगढ़ से बड़ी ख़बर लग्जरी गाड़ियां चुराने वाला गैंग पकड़ा, सोनीपत के हे आरोपी

चंडीगढ़ से बड़ी ख़बर लग्जरी गाड़ियां चुराने वाला गैंग पकड़ा

चंडीगढ़ से बड़ी ख़बर लग्जरी गाड़ियां चुराने वाला गैंग पकड़ा, सोनीपत के हे आरोपी

चंडीगढ़। चंडीगढ़ पुलिस की क्राइम ब्रांच ने लग्जरी कारें चुराने वाले एक अंतरराज्यीय गैंग के तीन सदस्यों को पकड़ा है। इनसे चोरी की 7 गाड़ियां बरामद की गई। यह सातों गाड़ियां मारुति-सुजुकी कंपनी की है। इनमें 5 ब्रिजा कारें और एक-एक सेलेरियो व सियाज कार है। इनमें से एक ब्रिजा कार चंडीगड़ के सेक्टर-27 से चुराई गई थी। पुलिस ने वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया।

पकड़े गए तीनों आरोपी हरियाणा में सोनीपत के रहने वाले हैं। इनमें 27 साल का राहुल, 23 साल का जयपाल और 28 साल का अक्षय शामिल है। चंडीगढ़ पुलिस ने खुफ़िया जानकारी के आधार पर इन तीनों को पकड़ा।इसमें सोनीपत जिले के गन्नौर से टेक्निकल मदद भी ली गई।

सेक्टर-27 से चुराई गई सफेद ब्रिजा कार पुलिस ने बिहार के लालगंज से बरामद की। राहुल की निशानदेही पर बिहार के ही मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन की पार्किंग से भी 2 ब्रेजा और एक सियाज कार बरामद की गई। जयपाल की निशानदेही पर भी तीन कारें बरामद की गई।

पुलिस तीनों से पूछताछ कर पता लगा रही है कि इस गैंग ने अब तक कहां-कहां कितनी वारदात की हैं? यह लोग चोरी की कारों को बिहार में ही क्यों भेजते थे? बिहार और दूसरे राज्यों में इनके नेटवर्क से कौन-कौन लोग जुड़े हैं? उनका पता भी लगाया जा रहा