राम मंदिर उद्घाटन से पहले बड़ा फैसला, होटलों की सभी प्री-बुकिंग कैंसिल

राम मंदिर उद्घाटन से पहले बड़ा फैसला, होटलों की सभी प्री-बुकिंग कैंसिल

Ayodhya Hotel Bookings

Ayodhya Hotel Bookings

Ayodhya Hotel Bookings: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को अयोध्या पहुंचे. यहां उन्होंने सबसे पहले हनुमानगढ़ी के दर्शन-पूजन किए और फिर इसके बाद मुख्यमंत्री ने रामलला के दर्शन, आरती के साथ परिक्रमा की. सीएम ने राम मंदिर निर्माण की प्रगति का भी जायजा लिया फिर इसी बीच एक बड़ा ऐलान कर दिया. इस ऐलान के बारे में अयोध्या के जिला अधिकारी ने बताया है कि सरकार ने अयोध्या में 22 जनवरी की तारीख में सभी होटलों-धर्मशालाओं की प्री-बुकिंग को कैंसिल कर दिया है. यह फैसला VVIP सुरक्षा को देखते हुए लिया गया है. उन्होंने बताया कि ऐसा संज्ञान में आया है कि कुछ लोगों ने 22 जनवरी प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन स्थानीय होटल एवं धर्मशालाओं को बुक करा लिया है उसको निरस्त किया जाए, जिससे शासन-प्रशासन में कोई परेशानी न हो, क्योंकि उस दिन विशिष्ट आमंत्रित जन अयोध्या आएंगे.अयोध्या एयरपोर्ट पर 100 प्लेन आने की संभावना है, उसके डायवर्जन की भी व्यवस्था की जाए, इसलिए ऐसा करना जरूरी है. 

अयोध्या में सिर्फ वही लोग रुक पाएंगे...

असल में 22 जनवरी को लोगों ने अयोध्या में पहले से बड़ी संख्या में होटल की बुकिंग करवाई है. लेकिन इस ऐलान के बाद अब 22 जनवरी को अयोध्या में सिर्फ वही लोग रुक पाएंगे जिनके पास ड्यूटी का पास या श्रीराम तीर्थ ट्रस्ट का निमंत्रण पत्र होगा. इतना ही नहीं होटलों में रुकने के लिए ट्रस्ट का न्योता जरूरी होगा. अयोध्या के जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि 21 और 22 जनवरी को लेकर अयोध्या के होटल में किए गए बुकिंग की जांच कराई जाएगी. बुकिंग करने वाले लोगों की भी जांच होगी. प्राण प्रतिष्ठा के लिए मोटी रकम लेकर कमरा बुकिंग करने वाले होटल संचालकों की जांच होगी. उन्होंने बताया कि ट्रस्ट द्वारा यात्रियों के ठहराने की व्यवस्था से अलग धर्मशाला एवं होटल आदि में भी यात्रियोें को निर्धारित दर पर रहने की व्यवस्था की जाएगी. 22 जनवरी को वही लोग अयोध्या में आ सकेंगे जिनके पास निमंत्रण पत्र है या तो सरकारी ड्यूटी में तैनात हों. 

विकास कार्यों का मुख्यमंत्री योगी ने लिया जायजा

उन्होंने कहा कि हमारी जिम्मेदारी सभी की सुरक्षा के साथ-साथ स्वागत की भी है इसलिए सरकारी एवं पुलिस कर्मचारियों का व्यवहार आदर्श होना चाहिए. पुलिस बल में जोन वाइज वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की जाएगी. साथ ही, एसटीएफ एवं एटीएस फोर्स की भी संख्या को बढ़ाते हुए कैम्पिंग की जाएगी. इसके पहले अयोध्या पहुंचने पर रामकथा हेलीपैड पर सीएम को सलामी दी गई. इस माह में मुख्यमंत्री का दूसरी बार अयोध्या आगमन हुआ है. इससे पहले मुख्यमंत्री 2 दिसंबर को अयोध्या एयरपोर्ट का निरीक्षण करने आए थे. रामलला के दर्शन के उपरांत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राम मंदिर निर्माण की प्रगति जानी. यहां ट्रस्ट से जुड़े लोगों ने मुख्यमंत्री को निर्माण से जुड़ी जानकारी दी.

मजदूरों से भी हालचाल पूछा

योगी आदित्यनाथ ने कार्य कर रहे मजदूरों से भी हालचाल पूछा. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से वर्तमान समय में चल रहे कार्य की प्रगति भी जानी. निरीक्षण के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे. यहां श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट से जुड़े लोगों ने मुख्यमंत्री को निर्माण से जुड़ी जानकारी दी. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से वर्तमान समय में चल रहे कार्य की प्रगति भी जानी. निरीक्षण के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे. अयोध्या में बन रहे भव्य मंदिर में रामलला के विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा आगामी 22 जनवरी को की जाएगी. इसके लिए बड़े पैमाने पर तैयारियां की जा रही हैं.

यह पढ़ें:

अध्यक्ष रेलवे बोर्ड/मुख्य कार्यकारी अधिकारी, नई दिल्ली श्रीमती जया वर्मा सिन्हा का अयोध्या आगमन

संसद में स्मोक बम फोड़ने वालों के ग्रुप में जुड़ा था युवक, दिल्ली पुलिस उठाकर ले गई; आधी रात को पहुंची थी टीम

एंटी करप्शन ने एआरएम को रंगेहाथ पकड़ा, संविदा चालक-परिचालक से ड्यूटी लगाने के नाम पर मांगता था रिश्वत