Adampur Election Result: आदमपुर में भजन परिवार को मिली 16वीं जीत

Adampur Election Result: आदमपुर में भजन परिवार को मिली 16वीं जीत

Adampur Election Result

Adampur Election Result

तीनों उपचुनावों में सबसे कम अंतर से जीते भव्य बिश्नोई

चंडीगढ़। Adampur Election Result: आदमपुर में भजन लाल परिवार की यह लगातार 16वीं जीत है। कुलदीप के बड़े पुत्र और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत भजन लाल के पौते एवं भाजपा प्रत्याशी भव्य बिश्नोई ने कांग्रेस उम्मीदवार जय प्रकाश को 15 हज़ार 714 वोटों के अंतर से पराजित कर इस सीट से नए विधायक निर्वाचित हुए हैं। 

गत साढ़े  24 वर्षो में आदमपुर सीट पर यह चौथा उपचुनाव है। जिसमें एक बार फिर भजन लाल परिवार जीता है, हालांकि पिछले तीन उपचुनावों में इस परिवार का सदस्य तो जीता परन्तु तीनों बार वह प्रदेश में सत्तारूढ़ सरकार के विरूद्ध जीते थे। 

यह पढ़ें: Thief Entered the House: सुबह सैर करने गए व्यक्ति के घर में घुसा चोर

भव्य बिश्नोई का राजनितिक जीवन

जून 1998 में कुलदीप कांग्रेस के टिकट पर तत्कालीन बंसी लाल के नेतृत्व वाली हविपा-भाजपा सरकार के दौरान, मई 2008 में भजन लाल हजका से और दिसंबर 2011 में हजकां से रेणुका बिश्नोई भूपेंद्र हुड्डा की दूसरी कांग्रेस  सरकार के कार्यकाल में जीते थे। इस बार चौथे  उपचुनाव में भजन लाल परिवार की तीसरी पीढ़ी भव्य बिश्नोई गत आठ वर्षो में राज्य में  सत्तासीन भाजपा पार्टी के टिकट पर जीते हैं, जो प्रदेश में आज तक हुए उपचुनावों में भाजपा की दूसरी जीत है। इससे पूर्व जनवरी, 2019 में भाजपा ने जींद उपचुनाव में जीत हासिल की थी,हालांकि गत दो वर्षो में भाजपा पहले सोनीपत जि़ले में बरोदा सीट से और फिर सिरसा जि़ले की ऐलनाबाद सीट से उपचुनाव हार गयी थी। 

यह पढ़ें: भगवानपुर में फिर से हुआ खनन, खनन अधिकारी की शिकायत पर पुलिस हरकत में

भव्य बिश्नोई की जीत का अंतर आज तक इस सीट पर हुए तीन उपचुनावों में सबसे कम रहा है। जून 1998 में जब आदमपुर में पहला उपचुनाव हुआ था, तब कांग्रेस पार्टी  से राजनीतिक जीवन का पहला चुनाव लड़ते हुए कुलदीप बिश्नोई ने हविपा-भाजपा गठबंधन के  हरि सिंह को 17 हज़ार 775 वोटों से हराया था। मई 2008 में आदमपुर में हुए दूसरे उपचुनाव में भजन लाल ने हजका की टिकट पर चुनाव लड़ कांग्रेस के रंजीत सिंह (वर्तमान में प्रदेश के बिजली और जेल मंत्री) को 26 हज़ार 188 वोटों से हराया था,तब  इनेलो से चुनाव लड़े सम्पत सिंह ( अब कांग्रेस में शामिल ) तीसरे स्थान पर रहे हालांकि ज़मानत राशि बचा पाए थे। दिसंबर 2011 में आदमपुर में हुए तीसरे उपचुनाव में कुलदीप की धर्मपत्नी रेणुका बिश्नोई ने  हजका  की टिकट पर चुनाव लड़ कांग्रेस के कुलवीर बेनीवाल  को 22 हज़ार 669 वोटों से हराया था।

सर्वाधिक वोटों से जीतने का रिकार्ड भजन परिवार के नाम  

इस सीट पर सर्वाधिक वोटों से जीतने का रिकॉर्ड भजन लाल के नाम ही बरकरार है जब उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर फरवरी, 2005 में  इनेलो के राजेश को  71 हजार 81 वोटों के अंतर से हराया था। यह रिकॉर्ड आज तक कायम है। 
भजन  लाल ने  इस सीट से वैसे तो कुल 9 चुनाव जीते परन्तु उन्हें 8 बार विधायक माना जाएगा क्योंकि मई, 2008 में उन्होंने 11 वीं विधानसभा सभा के दौरान ही उपचुनाव जीता था जिस विधानसभा में वह पहले भी विधायक निर्वाचित हुए थे, इस प्रकार उनका विधायक के तौर पर एक ही कार्यकाल होगा। कुलदीप बिश्नोई इस सीट से चार बार, उनकी पत्नी रेणुका बिश्नोई और माता जसमा देवी एक एक बार जीती और आज कुलदीप के पुत्र भव्य की जीत से इस सीट पर भजन लाल परिवार की 16वीं जीत हुई है।