बम धमाके से दहला भागलपुर, 14 की अभी तक हुई मौत और कई लोग हैं जख्मी

बम धमाके से दहला भागलपुर, 14 की अभी तक हुई मौत और कई लोग हैं जख्मी

बम धमाके से दहला भागलपुर

बम धमाके से दहला भागलपुर, 14 की अभी तक हुई मौत और कई लोग हैं जख्मी

पीएम और सीएम ने जताई गहरी संवेदना, डीजीपी के आदेश पर थानाध्यक्ष हुए निलंबित

मुकेश कुमार सिंह

पटना (बिहार) : शराबबन्दी को सफल बनाने में पूरी तरफ से जुटी पुलिस की वजह से बिहार में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नजर नहीं आ रही है। बृहस्पतिवार देर रात सूबे के भागलपुर में बम विस्फोट में सात घर एक साथ जमीनदोज हो गए। हादसा बेहद बड़ा था और मलबे के नीचे कई लोग दबे पड़े थे। घटना के तुरंत बाद से मलबा हटाने की कोशिश शुरू हुई लेकिन कामयाबी शुक्रवार की सुबह से मिलनी शुरू हुई। खबर लिखे जाने तक 14 लोगों की लाश बरामद हुई है और 10 जख्मी लोगों को निकाला गया है। जख्मी लोगों को ईलाज के लिए भर्ती कराया गया है जिनमें से कई की हालत नाजुक है। घटना के बाबत हासिल हुई जानकारी के मुताबिक बृहस्पतिवार देर रात कोतवाली थाना से महज 100 मीटर की दूरी पर एक तीन मंजिला मकान में जबरदस्त धमाका हुआ। धमाके में यह ईमारत पूरी तरह से ध्वस्त हो गयी। यही नहीं, बगल के 6 अन्य घर भी मलबे में तब्दील हो गए। हम तक पहुँची जानकारी के मुताबिक, उक्त ईमारत में अवैद्य ढ़ंग से उठाके के साथ-साथ बम बनाये जाते थे। बम विस्फोट की वजह से धमाका हुआ और इतनी बड़ी घटना घटी। यह घटना काजवलीचक इलाके में स्थित यतीमखाने के बगल की है। बेहद खास बात है कि महज एक सप्ताह पूर्व  खगड़िया में एक के बाद एक 23 बम ब्लास्ट हुए थे। हाँलाँकि सभी बम कम तीव्रता के थे। जिसमें एक व्यक्ति की मौत और 14 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। यकीनी तौर पर इस तरह की हर घटना बम बनाने के दौरान ब्लास्ट से जुड़ी है। ऐसी घटनाओं का बढना बिहार में चिंता का विषय है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस घटना पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने इस घटना में मृत लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है और घटना में घायल हुये लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से कामना की है। मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को बुलाकर घटना की विस्तृत जानकारी ली। नीतीश कुमार ने इस घटना में घायल हुये लोगों के समुचित ईलाज का निर्देश दिया है। साथ ही घटना की जाँच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया है।
भागलपुर में हुई ब्लास्ट की इस घटना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से फोन पर बातचीत की है। नीतीश कुमार से फोन पर हुई बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री ने पूरी घटना की जानकारी ली है और पीड़ितों को हर संभव मदद देने का भरोसा दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद ट्वीट करते हुए इसकी जानकारी दी है। पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि बिहार के भागलपुर में धमाके से हुई जनहानि की खबर पीड़ा देने वाली है। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ। घटना से जु़ड़े हालातों पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी बात हुई। प्रशासन राहत और बचाव कार्यों में लगा हुआ है और पीड़ितों को हर संभव सहायता दी जा रही है
सेम नीतीश कुमार के आदेश पर, पुलिस मुख्यालय पूरे मामले पर नजर बनाए हुए है। भागलपुर के एसएसपी ने कार्रवाई करते हुए तातारपुर थानाध्यक्ष सुधांशु कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। डीजीपी एस.के. सिंघल ने प्रेस कांफ्रेंस कर के इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उक्त थाना क्षेत्र में अवैध तरीके से पटाखा बनाने का काम किया जा रहा था और शुरुआती जाँच में इसी के कारण हादसे की जानकारी सामने आ रही है। इस घटना में पुलिस की बड़ी लापरवाही मानते हुए, थानाअध्यक्ष को सस्पेंड किया गया है। पूरे मामले पर डीजीपी एस.के. सिंघल ने बताया कि जिस घर में ब्लास्ट हुआ उसकी मालिक लीलावती देवी हैं। मो. आजाद ने उनसे घर खरीद लिया था लेकिन लीलावती देवी अपने परिवार के साथ उसी मकान में किराए पर रहती थी। लीलावती देवी का परिवार पहले से ही पटाखा बनाने का काम करता था। इन लोगों के पास पटाखा बनाने का लाइसेंस नहीं था और वे अवैध रूप से पटाखा बनाने का काम करते थे। डीजीपी ने बताया कि विस्फोट में लीलावती देवी के घर के पाँच लोगों की मौत हुई है। पड़ोसी महेन्द्र मंडल के घर के तीन लोगों की इस ब्लास्ट में मौत हुई है। उन्होंने बताया कि विस्फोट में अबतक 14 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 10 लोग घायल हो गए हैं। घायलों का ईलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि घटनास्थल से पटाखा बनाने के रैपर, बड़ी मात्रा में बारूद के साथ अन्य सामानों को बरामद किया गया है। घटनास्थल से पाँच किलोग्राम बारूद और बड़ी मात्रा में लोहे की कीलें बरामद हुई हैं। बारूद और कील का मिलना, इस बात की तकसीद कर रहा है कि पटाखे की आड़ में बम बनाये जा रहे थे। डीजीपी ने हर बिंदु पर जाँच करने की बात कही। डीजीपी ने कहा कि घटना की जो भी सच्चाई होगी, वे जाँच पूरी होने पर सार्वजनिक करेंगे। जो भी हो, इस घटना ने कमजोर पुलिसिंग का झंडा गाड़ दिया है। बिहार में जिस तरह से घटनाएं घट रही हैं, उससे लगता है कि पुलिस का ईकबाल पुरजी तरह से खत्म होने के कगार पर है।