कोविड और एन्फ्लूएंजा वायरस से सावधान, संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ा, सरकार ने लोगों को सावधानियां बरतने के दिये आदेश 

कोविड और एन्फ्लूएंजा वायरस से सावधान, संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ा, सरकार ने लोगों को सावधानियां बरतने के दिये आदेश 

Influenza Virus H3N2 Risk

Influenza Virus H3N2 Risk

भीड़ में जाने से बचें लोग, मास्क लगाने और ना थूकने की भी हिदायत

अर्थ प्रकाश आदित्य शर्मा, पंचकूला, 26 मार्च। Influenza Virus H3N2 Risk: जिला में पिछले 2 दिनों से हुई बारिश की वजह से मौसम में बदलाव आया और संक्रमण फैलने का खतरा(risk of infection) और बढ़ गया है। पिछले 1 हफ्ते से इनफ्लुएंजा वायरस और कोविड-19 संक्रमण(Influenza virus and COVID-19 infection) फैलने के कारण अस्पतालों में जुकाम बुखार के अलावा सांस रोगों से पीड़ित मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं। यह देखते हुए रविवार को हरियाणा सरकार के ताजा निर्देश पर जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों को बचाव के संबंध में हिदायतें जारी की गई। विभाग ने आने वाले दिनों में संक्रमण बढ़ने का अनुमान भी जताया है। गौरतलब है कि गत 1 सप्ताह से पंचकूला में कोटना के मरीज रिपोर्ट हो रहे हैं। हालांकि स्वास्थ्य विभाग द्वारा अस्पताल में पहुंच रहे मरीजों के सैंपल लेकर मरीजों की सेंपलिंग तेज कर दी है। दवाओं, बिस्तरों सहित अस्पताल की तैयारियों का जायजा लेना भी उपयोगी होगा।
विभाग द्वारा जारी की गई हिदायतो के मुताबिक इन रोगों के फैलने को सीमित करने के लिए, विशेष रूप से श्वसन और हाथ की स्वच्छता के पालन के बारे में सामुदायिक जागरूकता बढ़ाना महत्वपूर्ण है।

Influenza Virus H3N2 Risk

i) विशेष रूप से अस्वस्थ व्यक्तियों और बुजुर्गों को भीड़भाड़ और खराब हवादार से बचना चाहिए।

ii) स्वास्थ्य देखभाल सुविधाओं के भीतर डॉक्टरों, पैरामेडिक्स और अन्य स्वास्थ्य देखभाल कार्यों के साथ-साथ रोगियों और उनके सम्पर्क के लोगों द्वारा मास्क पहनना जरूरी है।

(iii) भीड़भाड़ और बंद स्थानों में मास्क पहनना जरूरी होगा।

iv) छींकते या खांसते समय नाक और मुंह को ढकने के लिए रूमाल/टिश्यू का इस्तेमाल करना

v) हाथों की स्वच्छता बनाए रखना / हाथों को बार-बार धोना

vi) सार्वजनिक स्थानों पर थूकने से परहेज करें

vii) जांच को बढ़ावा देना और लक्षणों की जल्द जानकारी देना

viii) सांस की बीमारियों से पीड़ित होने पर व्यक्तिगत संपर्क को सीमित करना

यह पढ़ें: