'मेरी चार छोटी बेटियां हैं, ख्याल रखना दीदी…', खुदकुशी से पहले BLO सर्वेश ने बनाया आखिरी वीडियो, रोते हुए कहा- मम्मी मुझे माफ कर देना
BREAKING
हरियाणा के स्कूलों में सर्दी की छुट्टियां बढ़ीं; भीषण ठंड के चलते शिक्षा विभाग का फैसला, सभी सरकारी-प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे, पढ़िए चंडीगढ़ में महिलाओं को हिप्नोटाइज कर लूट-पाट करते; पुलिस ने 5 शातिर दबोचे, बातों में फंसाकर सोने के गहने और नकदी लूट लेते थे पंजाब में स्कूलों का समय बदला; जबरदस्त ठंड और शीतलहर के चलते फैसला, 21 जनवरी तक लागू रहेगी यह नई टाइमिंग, पढ़िए 'पापा बहुत बड़े कर्जे में हैं'..; वोट डालकर लौट रहे अक्षय कुमार से लड़की ने लगाई मदद की गुहार, फिर अक्षय ने जो किया, वो देखिए IPS शत्रुजीत कपूर को ITBP चीफ बनाया गया; हरियाणा के चर्चित DGP रहे, अब संभालेंगे भारत-तिब्बत सीमा पुलिस की कमान

'मेरी चार छोटी बेटियां हैं, ख्याल रखना दीदी…', खुदकुशी से पहले BLO सर्वेश ने बनाया आखिरी वीडियो, रोते हुए कहा- मम्मी मुझे माफ कर देना

Muradabad BLO Suicide

Muradabad BLO Suicide

Muradabad BLO Suicide: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के भोजपुर थाना इलाके में एक BLO ने आत्महत्या कर ली. बहेड़ी ब्रह्म्नांन गांव के रहने सर्वेश सिंह ने शनिवार की देर रात अपनी जान दे दी. उन्होंने मरने से पहले दो पन्नों का सुसाइड नोट भी लिखा था. उनकी मौत के बाद उनकी पत्नी का बयान भी सामने आया था. पत्नी ने आरोप लगाया था कि उनके पति ने काम के दबाव के चलते आत्महत्या की है. अब सर्वेश सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

सर्वेश सिंह एक सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत थे. उन्हें मतदाता विशेष पुनरीक्षण (SIR) के काम के लिए BLO नियुक्त किया गया था. उनकी मौत के बाद बताया गया कि उन्होंने SIR के काम के ज्यादा दबाव और टारगेट पूरा न कर पाने के तनाव में यह आत्महत्या जैसा कदम उठाया. मुरादाबाद के जिला अधिकारी का कहना है मृतक अच्छा काम कर रहे थे, लेकिन आखिर उन्होंने ये कदम क्यों उठाया. इसको लेकर पुलिस जांच कर रही है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

अब जो सर्वेश सिंह का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वह ​आत्महत्या से ठीक पहले का बताया जा रहा है. वीडियो में सर्वेश सिंह अपने परिवार वालों से माफी मांगते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में सर्वेश सिंह फूट-फूटकर रोते हुए अपनी मां से उनकी चारों छोटी बेटियों का ख्याल रखने के लिए कह रहे हैं. सर्वेश सिंह वीडियो में ये भी कहते है कि वह बहुत दुखी हैं.

मुआवजे और सरकारी नौकरी की मांग

प्राथमिक शिक्षक संघ ने कार्य के ज्यादा दबाव को इसका मुख्य कारण बताते हुए मुआवजे और सरकारी नौकरी की मांग की है. मुरादाबाद के थाना सिविल इलाके के पोस्टमार्टम हाउस पर मृतक का शव पहुंचने के बाद कई राजनीतिक पार्टियों के कार्यकर्ता पहुंचे थे. वहीं आक्रोशित परिजन सड़क पर बैठ गए थे और वरिष्ठ अधिकारियों को बुलाने की मांग कर रहे थे, जिसके बाद अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया.