Bear made a fatal attack on two people going to the temple, serious injuries on face and ear

मंदिर जा रहे दो लोगों पर भालू ने किया जानलेवा हमला, चेहरे और कान पर आई गंभीर चोटें

Bear made a fatal attack on two people going to the temple, serious injuries on face and ear

Bear made a fatal attack on two people going to the temple, serious injuries on face and ear

सुंदरनगर:सुंदरनगर उपमंड़ल की ग्राम पंचायत धन्यारा के दोघरी गांव के साथ लगते नाले में रविवार सुबह मंदिर जा रहे दो युवकों पर भालू ने एकाकएक जमलेवा हमला बोलते हुए घायल करने का मामला सामने आया है। हमले में एक युवक के चेहरे व कान पर गंभीर चोटें आई हैं, जबकि दूसरा युवक के भी शरीर पर चोटें आने से घायल हुआ है। जनाकारी के अनुसार रविवार सुबह दोघरी गांव के साथ लगते जंगल में खेमराम उम्र 38 पुत्र बृजलाल और मनोहर उम्र 40 लाल पुत्र शोभा राम गांव खेचडू ग्राम पंचायत धन्यारा डाकघर दोघरी तहसील सुंदरनगर ज़िला मन्दि मंदिर में आयोजित पूजा कार्यक्रम हेतु जा रहे थे। इसी दौरान भालू ने घात लगाकर दोनों पर जनलेवा हमला बोल दिया।

हमले के दौरान दोनों ने बड़ी मुश्किल से जोर-जोर से चिल्लाते हुए अपनी जान बचाई। दोनों की आवाज सुन मौके पर दोघरी गांव के ग्रामीण भी पहुंचे। चिल्लाने व ग्रामीणों की आवाज सुनते भालू मौके से भाग गया। हमले में खेमराम को सिर और कान पर गंभीर चोटें आई हैं और दूसरे व्यक्ति मनोहर लाल को शरीर पर चोटें आई हैं। घायलावस्था में दोनों युवकों को स्थानीय ग्रामीणों की मदद से उपचार के लिए सुन्नी अस्पताल पहुंचाया गया है। गंभीर रूप से घायल युवक खेमराज को ग्रामीण युवकों ने पालकी पर सड़क मार्ग तक पहुंचाया। अस्पताल में पर दोनों का उपचार जारी है।

भालू के हमले की सूचना मिलते ही वन विभाग सुंदरनगर के वन वृत कांगू के वन परिक्षेत्र अधिकारी बहादुर सिंह द्वारा मौके पर वन टीम को भेजते हुए गंभीर रूप से घायल खेमराज को 10 हज़ार और मनोहर लाल को 5 हज़ार की फौरी राहत राशि प्रदान की गई है। हादसे को लेकर सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल ने वन व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों से जानकारी लेते हुए घायलों को हरसंभव सहायता करने के साथ दोनों घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।