खुद की पेशाब में भिगोकर सब्जियां बेच रहा था ठेलेवाला, बना लिया गया Video हुआ वायरल, पुलिस ने भी की कार्रवाई
                        Bareilly Sabji Thela Wala Video Viral
Bareilly Sabji Thela Wala Video Viral : उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक ठेलेवाले को सब्जियों पर पेशाब करने और उन्हें बेचने के आरोप में पुलिस ने पकड़ा है और आगे की कार्रवाई की है| बताया जाता है कि, यह पूरा मामला बरेली जिले के जनकपुरी क्षेत्र का है| आरोपी ठेलेवाले की पहचान शरीफ निवासी थाना इज्जतनगर के रूप में हुई है|
बना लिया गया Video हुआ वायरल
बताया जाता है कि, दुर्गेश कुमार नाम के एक शख्स ने सब्जी वाले की चुपके से वीडियो बनाई| बताते हैं कि, दुर्गेश नाम का यह शख्स अपनी कार से किसी को काम को निकला हुआ था लेकिन इतने में कुछ और काम के लिए इसने बीच रास्ते में कार रोकी|
कार रोकने के बाद दुर्गेश कुमार ने अचानक देखा कि सड़क के किनारे सब्जी का ठेला लगाए शरीफ ठेले के नीचे रखी सब्जियों पर पेशाब कर रहा है| यह देखते ही दुर्गेश कुमार ने मोबाइल से शरीफ का वीडियो बना लिया और इसके बाद उसके पास जाकर उससे सवाल-जवाब किया|
बताते हैं कि, दुर्गेश कुमार जब शरीफ के पास इस आरोप को लेकर पहुंचे तो वह उनसे अकड़ने लगा लेकिन जब उन्होंने वीडियो दिखाई तो मौके पर और भी लोग इकट्ठा हो गए और हंगामा शुरू हो गया| जिसके बाद मौके पर पुलिस को बुलाया गया| जिसके बाद पुलिस ने आरोपी शरीफ से पूछताक्ष की और आगे की कार्रवाई को अंजाम दिया| दुर्गेश कुमार सहित अन्य लोगों ने पुलिस में शरीफ के खिलाफ संक्रमण फैलाने और धार्मिक भावनाएं बिगाड़ने की धारा में शिकायत दर्ज कराई है|
अभी तक सिर्फ थूकने के आये थे वीडियो
बतादें कि, अभीतक थूककर फल और सब्जी बेचने के वीडियो सामने आये थे| इसके अलावा शादियों में या ढाबों पर रोटियों पर थूकने के भी वीडियो सामने आये| लेकिन सब्जियों पर पेशाब करने का यह पहला मामला है|