बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा 117वें स्थापना दिवस पर 164 यूनिट रक्त का दान
117th Foundation Day
117th Foundation Day: बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा 20 जुलाई को स्थापना दिवस के अवसर पर प्रतिवर्ष अनेक सी एस आर गतिविधियों का आयोजन करता रहा है। इसी श्रृंखला में इस वर्ष बैंक के 117वें स्थापना दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन क्षेत्रीय कार्यालय चंडीगढ़ , द्वारा सेक्टर 17बी क्षेत्रीय कार्यालय परिसर में रखा गया, जिसमें बैंक के कर्मचारियों एवं अन्य ग्राहकजनने कुल 164 यूनिट ब्लड डोनेट किया। बैंक की इस पहल के लिए अंचल कार्यालय से श्री राजेश कुमार शर्मा,उपमहाप्रबंधक,(व्यवसाय विकास)एवं श्री बलजीत सिंह , सहायक महाप्रबंधक ने सराहना व्यक्त की।क्षेत्रीय प्रमुख श्री मुख्तार सिंह (उप महाप्रबंधक) के द्वारा बतायागया कि बैंक इस तरह की सामाजिक गतिविधियोंका आयोजन करता रहा है इस कड़ी मे इस वर्ष भी बैंक ऑफ बड़ौदा 117 वें स्थापना दिवस पर अनेक कार्यक्रम कर रहा है उसमें से आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें सभी ने उत्साहजनक प्रतिभागिता की, आगामी दिनों में, पौधारोपण, साइकिल रैलीइत्यादि कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।