हरियाणा में नंबरदारों को मिलेगी आयुषमान की सुविधा

हरियाणा में नंबरदारों को मिलेगी आयुषमान की सुविधा

Ayushman Facility in Haryana

Ayushman Facility in Haryana

डिप्टी सीएम ने अधिकारियों को दिए एमओयू के निर्देश

चंडीगढ़, 2 नवंबर। हरियाणा सरकार ने राज्य के नम्बरदारों को मोबाइल फोन देने के बाद उनको आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत कवर करने की भी तैयारी कर ली है,इस संबंध में हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने अधिकारियों को जल्द से जल्द एमओयू कर आगे की कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

Read Also: हरियाणा में एमबीबीएस करने वाले छात्रों की बॉन्ड राशि का नहीं करना होगा भुगतान

डिप्टी सीएम बुधवार को चंडीगढ़ में राजस्व एवं "आयुष्मान भारत हरियाणा हेल्थ प्रोटेक्शन अथॉरिटी" के अधिकारीयों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि नंबरदार, प्रशासन व आमजन के बीच सेतु का कार्य करते हैं। नंबरदारों की प्रभावशीलता बढ़ाने के लिए राज्य सरकार ने पहले अपनी घोषणा के अनुरूप उनको स्मार्ट मोबाइल फोन दिए हैं। इससे वे कानून व्यवस्था, गांव के विकास कार्यों के बारे में जिला प्रशासन को सूचना का आदान-प्रदान कर सकेंगे। वाट्सएप, फेसबुक इत्यादि के जरिए एक-दूसरे के संपर्क में रह सकेंगे।

डिप्टी सीएम ने बताया कि इस योजना का उद्देश्य गंभीर बीमारियां होने पर उन्हें आयुष्मान भारत योजना के तहत लाभ देना है। उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा भारत में सार्वजनिक व निजी सूचीबद्ध अस्पतालों में माध्यमिक और तृतीयक स्वास्थ्य उपचार के लिए प्रति परिवार प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक की धनराशि लाभार्थियों को मुहैया कराई जाती है। यह योजना सेवा संस्थान अर्थात अस्पतालों में लाभार्थी को स्वास्थ्य सेवाएं निशुल्क प्रदान करती है। आयुष्मान भारत योजना चिकित्सा उपचार से उत्पन्न अत्यधिक ख़र्चे को कम करने में मदद करती है।

Read Also: मुख्यमंत्री की जनसभा के बाद बदली नजर आने लगी आदमपुर की फिजां

इस अवसर पर बैठक में राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के वित्तायुक्त वी.एस कुंडू , शहरी स्थानीय निकाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अरुण कुमार गुप्ता, टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग के महानिदेशक टी एल सत्यप्रकाश, "आयुष्मान भारत हरियाणा हेल्थ प्रोटेक्शन अथॉरिटी" के सीईओ प्रभजोत सिंह , उपमुख्यमंत्री के ओएसडी कमलेश भादू समेत कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।