Avoid drugs yourself, save friends too, Union Minister Anurag Singh Thakur said at HPU's Hamir Sangam Festival

नशे से खुद भी बचें, दोस्तों को भी बचाएं, एचपीयू के हमीर संगम महोत्सव में बोले केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर

Avoid drugs yourself, save friends too, Union Minister Anurag Singh Thakur said at HPU's Hamir Sangam Festival

Avoid drugs yourself, save friends too, Union Minister Anurag Singh Thakur said at HPU's Hamir Sanga

शिमला:केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण एवं खेल मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने युवाओं को नशे की लत के ख़तरों के प्रति आगाह किया। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे दूसरे साथियों को भी इस घातक लत से बचने के लिए प्रेरित करें। वह हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में हमीर संगम महोत्सव में छात्रों को संबोधित कर रहे थे। हमीरपुर वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में राज्यसभा सदस्य डा. सिकंदर कुमार, अर्जुन पुरस्कार विजेता वेट लिफ्टर विकास ठाकुर सहित अन्य व्यक्ति मौजूद थे।

इस मौके पर मुख्यतिथि ने कहा कि क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं के विकास के लिए और चैंपियन ओलंपिक खिलाड़ी पैदा करने के लिए हमीरपुर में एक सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का निर्माण किया जाएगा और यह केंद्र अगले दो वर्षों में बनकर तैयार हो जाएगा। अनुराग ठाकुर ने युवाओं से आज़ादी के अमृत काल में प्रधान मंत्री मोदी द्वारा दिए गए पांच प्रण में से किसी भी एक प्रण के प्रति अपना जीवन समर्पित करने का आह्वान किया ताकि अगले 25 वर्षों में आज़ादी के 100 वर्ष पूरे होने तक भारत दुनिया का अग्रणी राष्ट्र बनकर उभरे । इस दौरान कार्यक्रम ने मंत्री ने विश्वविद्यालय के मेधावी छात्रों को सम्मानित भी किया।

एक बार फिर रिपीट करेंगे मोदी सरकार

शिमला। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भाजपा मुख्यालय दीपक चक्कर में कार्यकर्ताओं के साथ स्वर्णिम पल व्यतीत करें, इस दौरान अनुराग ठाकुर ने कार्यकर्ताओं के साथ एक परिचय बैठक की जिसमें उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं के व्यक्तिगत नाम जाने। उसके उपरांत केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने नरेंद्र मोदी के नौ वर्ष के कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी कार्यकर्ताओं को दी। उन्होंने बताया कि किस प्रकार से हमें व्यक्तिगत संपर्क से एक बार फिर नरेंद्र मोदी की सरकार केंद्र में रिपीट करनी है।