लोकसभा चुनाव: कालका-पंचकूला विस क्षेत्रों में बनेंगे सहायक मतदान केंद्र
- By Vinod --
- Monday, 18 Mar, 2024
Auxiliary polling centers will be built in Kalka-Panchkula district areas
Auxiliary polling centers will be built in Kalka-Panchkula district areas- पंचकूला (आदित्य शर्मा)। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रशासन की तरफ से विधानसभा हलकों कालका व पंचकूला के जिन मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की संख्या अधिक है वहां सहायक मतदान केंद्र तैयार किए जाने का प्रस्ताव तैयार किया है। वहीं, प्रशासन की तरफ से जिला के नए मतदाताओं को वोट बनवाने का आखरी मौका भी दिया जा रहा है। नए मतदाता 25 अप्रैल तक अपने नाम वोटर लिस्ट में सम्मिलित करवा सकते हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 1 कालका के मतदान केंद्र नंबर 108 रामपुर सियुड़ी राजकीय प्राथमिक पाठशाला नंबर 2, लेबर कॉलोनी, रामपुर सियुड़ी में 1637 मतदाता हैं, जिनके संबंध में 108 क-रामपुर सियुड़ी राजकीय प्राथमिक पाठशाला, नंबर 2 लेबर कॉलोनी, रामपुर सियुड़ी सहायक केंद्र होगा। कालका में मतदान केंद्र 126 भगवानपुर में 1629 मतदाता हैं जिसे देखते हुए 126 क-भगवानपुर राजकीय प्राथमिक पाठशाला, भगवानपुर और 127 अमरावती राजकीय उच्च विद्यालय केंद्र में 1655 वोटर हैं और वहां 127 क-अमरावती राजकीय उच्च विद्यालय, अमरावती सहायक मतदान केंद्र तैयार किए जाने का प्रस्ताव है।
इसी प्रकार 2-पंचकूला विस क्षेत्र में 15 नंबर मतदान केंद्र खडक़ मंगोली जनेंद्रा गुरूकुल स्कूल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 1 निर्धारित किया गया है जहां 1524 मतदाता होने से 15 क-खड? मंगोली जनेंद्रा गुरूकुल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 1 पंचकूला में सहायक केंद्र बनाया जाएगा। 52 नंबर मतदान केंद्र पर 1626 मतदाता हैं और सेक्टर 20 पंचकूला राजकीय प्राथमिक पाठशला को मतदान केंद्र के साथ क-सेक्टर 20 राजकीय प्राथमिक पाठशाला सेक्टर 20 सहायक केंद्र होगा जबकि 129 मतदान केंद्र में इंदिरा कालोनी राजकीय प्राथमिक पाठशाला सेक्टर 17 पंचकूला में 1544 मतदाता होने से 129 क-इंदिरा कालोनी कालोनी राजकीय प्राथमिक पाठशाला सेक्टर 17 पंचकूला में सहायक केंद्र होगा।
पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस बना कैंप ऑफिस: जिला पंचकूला में चुनाव के दौरान भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्ति पर्यवेक्षकों का कैंप कार्यालय पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस सेक्टर 1 पंचकूला में बनाया गया है। जहां से चुनाव संबंधी निर्वाचन आयोग की सभी गतिविधियां की जाएंगी। रेस्ट हाउस में पर्यवेक्षकों के ठहरने की व्यवस्था भी होगी।
प्रत्याशियों को होर्डिंग लगाने की अनुमति फिर भी डिस्प्ले से नाखुश!
लोकसभा चुनाव की भागदौड़ के बीच प्रत्याशियों को प्रशासन ने राहत देते हुए प्रचार स्थल निर्धारित कर दिए हैं। शहर का कोई कोना ऐसा नहीं है जहां प्रशासन की तरफ से प्रत्याशियों को होर्डिंग या प्रचार सामग्री लगाने की अनुमति ना दी हो। वहीं दूसरी तरफ पार्टी प्रचार में किसी तरह की कमी न रह जाए इसलिए प्रत्याशियों और कार्यकर्ताओं ने प्लानिंग करने में कोई कमी नहीं छोड़ी है। फिर भी होर्डिंग्स के डिस्प्ले को लेकर प्रत्याशी नाखुश नजर आ रहे हैं। उनका कहना है कि प्रशासन ने यदि होर्डिंग्स को लेकर राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों के साथ पहले प्लानिंग की होती तो बेहतर सुझाव सामने आ सकते थे। नेताओं ने कहा कि प्रशासन को बाजारों में होर्डिंग्स लगाए जाने की अनुमति देनी चाहिए थी, जहां हर समय लोगों का जमावड़ा रहता है। शहर में उन जगहों पर होर्डिंग्स लगाए जाने की अनुमति मिली है जो पब्लिक प्लेस से दूर हैं।
इन जगहों पर होगी होर्डिंग्स लगाने की अनुमति
शालीमार मॉल के पास खुला स्थान परेड ग्राउंड सेक्टर 5, मार्किट सेक्टर 16 के पास खुला स्थान, इंडस्ट्रियल एरिया फेज 2 के सामने सेक्टर 15 का खुला स्थान, न्यू ग्रेन मार्किट सेक्टर 20 खुला स्थान, मार्किट, सेक्टर 14 के पास खुलासा स्थान, मार्किट सेक्टर 19 खुला स्थान, ट्रक यूनियन गांव खडक़ मांगोली के पास खुलासा स्थान, गुरूकुल कॉलोनी का खुला स्थान, एमडीसी सेक्टर 4, मार्किट, एमडीसी, मार्किट सेक्टर 5, सेक्टर 6 एमडीसी के सामने का खुलासा स्थान, गांव भैंसा टिब्बा के बीच खुलासा स्थान, कम्युनिटी सेंटर सेक्टर 7 के पास डाकघर, सेक्टर 8, पुलिस पोस्ट, सेक्टर 21 पंचकूला के पास खुलासा स्थान निर्धारित किया है।