Australia women team won T20 world cup match and become champion for the sixth time

ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को फाइनल मुकाबले में 19 रनों से हराया, 6वीं बार हासिल किया वर्ल्ड चैंपियन ख़िताब 

Australia women team won T20 world cup match and become champion for the sixth time

Australia women team won T20 world cup match and become champion for the sixth time

T20 WC: 2009 से महिला T20 World Cup खेला जा रहा है और तब से आठ बार यह टूर्नामेंट खेला जा चुका है। इनमें से अकेले ऑस्ट्रेलिया ने 6 बार खिताब जीता है। 2009 में इंग्लैंड और 2016 में वेस्टइंडीज ने यह खिताब अपने नाम किया था।

ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका के बीच हुआ मुकाबला 
महिला T20 World Cup में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच हुए फाइनल मुकाबले को केपटाउन के न्यूलैंड्स में खेला गया। फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को 19 रन से हारकर 6वीं बार महिला टी20 वर्ल्ड कप पर कब्ज़ा कर लिया। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है। पहले बल्लेबाजी करती हुई ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 156 रन बनाई। ऑस्ट्रलिया की तरफ से सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी ने सबसे ज्यादा नाबाद 74 रनों की आतिशी पारी खेली। साउथ अफ्रीका की ओर से शबनीम इस्माइल और मरिजैन कप्प ने दो-दो विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर महज 137 रन ही बना सकीं। 

Australia won 2023 Women T20 World Cup - GKToday

इनाम में मिली इतनी प्राइज मनी
खिताबी जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया को चमचमाती ट्रॉफी के साथ 8.27 करोड़ धनराशि प्राइज मनी के तौर पर मिली। महिला टी20 विश्व कप उप विजेता टीम यानी साउथ अफ्रीका को 4.13 करोड़ धनराशि पुरस्कार के रूप में दी गई वहीं अंतिम 4 में पहुंचने वाली सभी चारों टीमों को एक समान 1.73 करोड़ रुपये दिए गए। मौजूदा टी20 विश्व कप में ओवरऑल 20.28 करोड़ धनराशि रखी गई थी।