हरियाणा के 17 शहरों में अपग्रेड होंगे बिजली सब स्टेशन, सीएम ने दी मंजूरी
- By Gaurav --
- Monday, 29 Dec, 2025
Haryana CM approves upgrade of power substations in 17 cities
हरियाणा में बिजली आपूर्ति में सुधार के लिए सरकार ने कई योजनाओं को मंजूरी दी है। मुख्यमंत्री नायब सैनी की अध्यक्षता में हाई पावर परचेज कमेटी की बैठक में इस संबंध में निर्णय लिए गए। बैठक में दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के अंतर्गत डबवाली, नरवाना, सोहना, सिरसा, गुरुग्राम-टू, फतेहाबाद, हिसार, नारनौल एवं रेवाड़ी क्षेत्रों में सब-स्टेशन सुदृढ़ीकरण से संबंधित कार्यों को स्वीकृति प्रदान की गई।
इसी प्रकार - उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के अंतर्गत पंचकूला, पिंजौर, बरवाला, रायपुर रानी, पानीपत, करनाल, समालखा तथा रोहतक जोन के विभिन्न क्षेत्रों में वितरण व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण एवं सब-स्टेशन विस्तार से संबंधित कार्यों को मंजूरी दी गई। बैठक में कुल 58 निविदाओं पर विचार किया गया, जिनकी कुल अनुमानित लागत लगभग 4216 करोड़ रुपये थी।
इनमें से 2 निविदाओं को रिटेंडर करने का निर्णय लिया गया। शेष 56 निविदाओं, जिनकी कुल अनुमानित लागत लगभग 4166 करोड़ रुपये थी, पर बोलीदाताओं के साथ विस्तृत नेगोशिएशन के उपरांत कुल कार्य मूल्य लगभग 4016 करोड़ रुपये पर सहमति बनी।