Decision on new Haryana DGP this week, Singhal leads, two more names to be namedहरियाणा के नए DGP पर फैसला इसी सप्ताह, सिंघल सबसे आगे, 2 और नाम

हरियाणा के नए DGP पर फैसला इसी सप्ताह, सिंघल सबसे आगे, 2 और नाम

undefined

Decision on new Haryana DGP this week, Singhal leads, two more names to be named

हरियाणा में नए डीजीपी की नियुक्ति को लेकर प्रक्रिया चल रही है। यूपीएससी को डीजी रैंक के 5 आईपीएस का पैनल राज्य सरकार की ओर से भेजा हुआ है। संभावना है कि इसी सप्ताह UPSC की बैठक होने के साथ डीजीपी पद पर नाम फाइनल हो जाएगा। यदि प्रक्रिया में देरी होती है तो फिर एडिशनल चार्ज दिया जा सकता है।

डीजीपी की रेस में सबसे आगे आईपीएस अजय सिंघल को माने जा रहे हैं। ऐसे में उन्हें ही एडिशनल चार्ज मिल सकता है। इनके साथ डीजी रैंक के आईपीएस आलोक मित्तल व अरशिंद्र सिंह चावला के नाम भी चर्चा में हैं। कार्यवाहक डीजीपी ओपी सिंह 31 दिसंबर को रिटायर होने वाले हैं, साथ ही दो अन्य सीनियर ऑफिसर 1989 बैच के मोहम्मद अकील और 1991 बैच के आलोक कुमार रॉय भी रिटायर हो रहे हैं।

हरियाणा सरकार ने 16 दिसंबर को यूपीएससी को 5 अधिकारियों शत्रुजीत कपूर (1990 बैच), एसके जैन (1991 बैच), अजय सिंघल (1992 बैच), आलोक मित्तल और अथिंदर चावला (दोनों 1993 बैच के रिकॉर्ड सहित एक प्रस्ताव भेजा गया है।