Police conducted a search operation in Fatehabad's Gurunanakpura फतेहाबाद के गुरुनानकपुरा मोहल्ले में पुलिस ने चलाया सर्च ऑपरेशन, नशीले पदार्थों की रोकथाम के लि

फतेहाबाद के गुरुनानकपुरा मोहल्ले में पुलिस ने चलाया सर्च ऑपरेशन, नशीले पदार्थों की रोकथाम के लिए कार्रवाई

undefined

Police conducted a search operation in Fatehabad's Gurunanakpura

फतेहाबाद शहर पुलिस द्वारा गुरुनानकपुरा मोहल्ला, फतेहाबाद में एक विशेष सर्च ऑपरेशन अभियान चलाया गया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में किसी भी प्रकार के नशीले पदार्थों की अवैध गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाना तथा आमजन में सुरक्षा एवं विश्वास की भावना को और अधिक सुदृढ़ करना रहा।

थाना शहर फतेहाबाद के प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्रा ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा गुरुनानकपुरा मोहल्ले के संदिग्ध स्थलों, गली-मोहल्लों, खाली प्लॉटों एवं चिन्हित घरों के आसपास गहनता से तलाशी आसपा द्वारा अभियान चलाया गया।

इस दौरान संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई तथा उनके आवागमन एवं गतिविधियों का सत्यापन किया गया। पुलिस ने यह सुनिश्चित किया कि क्षेत्र में नशीले पदार्थों की बिक्री, भंडारण अथवा सप्लाई से संबंधित कोई भी अवैध गतिविधि संचालित न हो। सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस द्वारा स्थानीय नागरिकों से संवाद स्थापित कर उन्हें नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया गया।