BJP सांसद अरविंद धर्मपुरी के आवास पर हमला, 8 लोगों के खिलाफ हुआ केस दर्ज
BREAKING
थूक लगाकर फेस मसाज करने का वीडियो; सैलून में कर्मचारी ने की बेहद घिनौनी हरकत, CCTV से चौंकाने वाला खुलासा, उड़े होश एलन मस्क ने कहा- EVM को खत्म कर देना चाहिए; दुनिया के सबसे अमीर शख्स ने बताई यह वजह, बयान के बाद भारत में सियासी बवाल बागेश्वर सरकार की शरण में बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त; बालाजी महाराज के सामने हाथ जोड़े खड़े, धीरेंद्र शास्त्री बता रहे धाम की महिमा गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर पर हाईलेवल मीटिंग बुलाई; NSA अजीत डोभाल समेत कई बड़े अधिकारी पहुंचे, होगी ताबड़तोड़ कार्रवाई एसआरएम यूनिवर्सिटी-एपी के संस्थापक चांसलर ने आंध्र प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री से मुलाकात की

BJP सांसद अरविंद धर्मपुरी के आवास पर हमला, 8 लोगों के खिलाफ हुआ केस दर्ज

BJP Leader's House Attacked

BJP Leader's House Attacked

हैदराबाद:  हैदराबाद (Hyderabad) में बीजेपी सांसद अरविंद धर्मपुरी (BJP MP Arvind Dharmapuri) के आवास पर हुए हमले के सिलसिले में 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ गैर जमानती धाराएं लगाई हैं। शुक्रवार को आंध्र प्रदेश में बीजेपी सांसद अरविंद धर्मपुरी के आवास पर हमला हुआ। तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) के कार्यकर्ताओं पर सांसद के हैदराबाद स्थित घर पर हमले का आरोप लगा है। अब इस मामले में पुलिस ने 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।  

आरोप है कि बीजेपी सांसद ने राज्य के सीएम चंद्रशेखर राव (CM Chandrasekhar Rao) और उनकी बेटी एमएलसी के कविता को लेकर व्यक्तिगत टिप्पणी की थी। इसके विरोध में टीआरएस कार्यकर्ताओं ने सांसद के आवास पर तोड़फोड़ की। जिसके बाद विवाद बढ़ गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँच गई। 

बता दें कि सांसद के निजामाबाद में बंजारा हिल्स स्थित आवास में घुसे और तोड़फोड़ की। कार्यकर्ताओं ने घर में घुसकर खिड़की और फर्नीचर में तोड़फोड़ की है। इस दौरान अरविंद के खिलाफ नारेबाजी भी हुई। बीजेपी सांसद का पुतला भी जलाया गया। ओर जमकर हंगामा किया। इस दौरान पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन उग्र कार्यकर्ता घर में घुस गए।  इस मामले में पुलिस ने कई लोगों को गिरफतार भी किया था। इस हमले में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था।  

यह पढ़ें:

यह पढ़ें: