ATS को मिली बड़ी कामयाबी, दलाल के साथ 7 रोहिंग्या पकड़े गए, जानिए इनकी प्लानिंग

ATS को मिली बड़ी कामयाबी, दलाल के साथ 7 रोहिंग्या पकड़े गए, जानिए इनकी प्लानिंग

Rohingya Arrested

Rohingya Arrested

कानपुर: Rohingya Arrested: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में यूपी आंतकवाद निरोधक दस्ता (UP ATS) को बड़ी सफलात मिली है. यूपी एटीएस ने कानपुर शहर से सात अवैध रोहिंग्याओं (Illegal Rohingyas) को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही एक एजेंट भी गिरफ्तार किया गया है. यूपी एटीएस (UP ATS) द्वारा गिरफ्तार सात अवैध रोहिंग्याओं में 4 महिलाएं, 3 पुरुष और एक एजेंट भी शामिल है.

इन सभी अवैध रोहिग्यायों को कानपुर के झकरकटी बस अड्डे के पास शनिवार (6 मई) को शाम 6 बजे के करीब गिरफ्तार किया गया था. ये सभी भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पार करके त्रिपुरा आए थे. इसके बाद इन रोहिग्याओं ने अपने जाली भारतीय डॉक्यूमेंट वोटर और आधार कार्ड बनाकर कानपुर में रह रहे थे.

पुलिस ने गिरफ्तार इन रोहिंग्याओं से पूछताछ की. इसमें पता चला कि इन सभी को एजेंट अनवर और विमल मियां लेकर कानपुर आए. इन्होंने ही कानपुर में फर्जी डॉक्यूमेंट बनवाए. इसके बाद से वह शहर के नामी गिरामी झकरकटी बस अड्डे के पास रह रहे थे.

पुलिस ने जारी किए सभी गिरफ्तार अवैध रोहिग्याओं के नाम (Police released the names of all the arrested illegal Rohigyas)

पुलिस ने सभी अवैध रोहिग्याओं की फोटो और नाम भी जारी किए हैं. यूपी पुलिस के अनुसार सुबीर शब्दाकर (33 वर्ष), मोहम्मद जकारिया (38 वर्ष), नूर मुस्तफा (20 वर्ष), शोएब (19 वर्ष), नूर हबीबा (21 वर्ष), फारसा (20 वर्ष), रजिया (19 वर्ष) और सबकुर नाहर (20 वर्ष) को गिरफ्तार किया है.

रोहिंग्याओं के पीछे पूरा गिरोह इस तरह करता है काम (The whole gang behind the Rohingyas works like this)

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अवैध रोहिंग्याओं को शहर में बसाने के लिए एक पूरा गिरोह काम करता है. इन रोहिग्याओं को सबसे पहले म्यांमार से बांग्लादेश लाया जाता है. इसके बाद इन्हें असम, त्रिपुरा पश्चिम बंगाल में अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर से चोरी छिपे घुसाया जाता है. भारत के इन राज्यों में घुसने के बाद इन रोहिंग्याओं को देश के दूसरे हिस्से में रेल मार्ग के माध्यम से भेजे जाता है. जहां इनके फर्जी डॉक्यूमेंट आधार और वोटर कार्ड बनवाया जाता है. जहां पर ये अवैध गतिविधियों को अंजाम देते हैं.

यह पढ़ें:

उत्तर प्रदेश में भीषण सड़क हादसा, पिकअप वैन पर पलटा ट्रक, दबकर 10 लोगों की दर्दनाक मौत, कई घायल

बाराबंकी में भीषण सड़क हादसा, बारातियों से भरी वैन की ट्रक से टक्कर, पांच की मौत, 5 घायल

यूपी एटीएस ने पीएफआई के दो इनामी आरोपियों को किया गिरफ्तार, हिरासत में लिए 70 संदिग्ध