अतीक और अशरफ के शूटर का फेसबुक अकाउंट एक्टिव, जेल में बंद होने पर भी हो रही पोस्ट

अतीक और अशरफ के शूटर का फेसबुक अकाउंट एक्टिव, जेल में बंद होने पर भी हो रही पोस्ट

Umesh Pal Murder Case Update

Umesh Pal Murder Case Update

Umesh Pal Murder Case Update: अतीक अहमद और अशरफ अहमद की हत्यारों में से एक बांदा के लवलेश तिवारी के नाम और फोटो लगे फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट किया गया था. पोस्ट में लवलेश के लिए पोल डाला गया था, जिसें पूछा गया था कि "क्या आप लोग महाराज लवलेश तिवारी का समर्थन करते हैं." इस पर 90 फीसदी लोगों ने लवलेश को समर्थन दिया और 9 फीसदी लोगों ने इसे गलत बताया. वहीं, बांदा पुलिस का कहना है कि लवलेश तिवारी जेल में हैं. ऐसे में उसका अकाउंट कौन ऑपरेट कर रहा है. इसकी जांच की जा रही.

दरअसल, करीब चार दिन पहले महाराज लवलेश तिवारी चुचु के नाम और तस्वीर लगे फेसबुक अकाउंट पर एक पोस्ट की गई. जिसमें पोल डाला गया था और पूछा गया था कि क्या आप लोग महाराज लवलेश तिवारी का समर्थन करते है?. इस पोस्ट पर कई लोगों ने अपना मत भी दिया है. 91 फीसदी लोगों ने लवलेश को समर्थन दिया और 9 फीसदी लोगों ने हत्याकांड को गलत बताया.

अकाउंट पर यह सब भी है मौजूद (All this is also present on the account)

महाराज लवलेश तिवारी चुचु नाम से बने इस फेसबुक अकाउंट पर लवलेश का प्रोफाइल फोटो लगा हुआ है. कवर पेज पर लवलेश के माता पिता की तस्वीर मौजूद है. इसके अलावा कई सारे चीजें लिखी हुई हैं.

15 अप्रैल को अतीक और अशरफ की प्रयागराज में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी और तत्काल ही लवलेश सहित तीनों हमलावरों ने सरेंडर कर दिया था. 16 अप्रैल के बाद कोई भी पोस्ट इस अकाउंट पर नहीं हुई थी. फिर अचानक से पोस्ट अपडेट की गई. 

बांदा एसपी ने कही यह बात (Banda SP said this)

बांदा एसपी अभिनंदन का कहना है कि इस मामले में संज्ञान लिया गया है. साइबर सेल के माध्यम से जांच कराई जा रही है. पोस्ट किसने किया है इसका पता लगाया जा रहा है. साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि लवलेश के नाम पर बना यह अकाउंट फर्जी तो नहीं है. अतीक-अशरफ हत्याकांड की जाच प्रयागराज पुलिस कर रही है.

15 अप्रैल की रात कर दी थी अतीक-अहमद की हत्या (Atiq-Ahmed was murdered on the night of 15 April)

बता दें कि यूपी के प्रयागराज में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की 15 अप्रैल की रात तीन शूटर्स ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. तीनों हमलावर पत्रकार बनकर पहुंचे थे, और उस समय गोली मारी, जब पुलिस अतीक और अशरफ को मेडिकल के लिए लेकर जा रही थी. घटना के बाद पुलिस ने तीनों हमलावरों को पकड़ लिया था. पुलिस के अनुसार, अतीक और अशरफ पर गोली चलाने वाले तीनों आरोपियों का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है.

कौन हैं अतीक-अशरफ की हत्या करने वाले शूटर्स? (Who are the shooters who killed Atiq-Ashraf?)

अतीक-अशरफ की हत्या करने वाले तीनों शूटर्स यूपी के अलग-अलग जिलों के रहने वाले हैं. अतीक और अशरफ को गोली मारने वाला शूटर लवलेश तिवारी बांदा का रहने वाला है, जबकि अरुण कासगंज का निवासी है. वहीं तीसरा आरोपी सनी हमीरपुर का रहने वाला है. पुलिस का कहना है कि तीनों आरोपी अतीक और अशरफ की हत्या के मकसद से ही प्रयागराज पहुंचे थे.

यह पढ़ें:

निकाय चुनाव से पहले बड़ी कार्रवाई, भाजपा ने 36 बागी नेताओं को छह साल के लिए पार्टी से निकाला

पहलवान विवाद: यदि मैंने इस्तीफा दिया तो इसका मतलब होगा कि मैंने उनके आरोपों को स्वीकार कर लिया है : बृज भूषण

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सिर पर उठाई ईंट, किया श्रमदान, जानिए कहां का है वाक्या