अतीक अहमद ने 4 साल पहले देवरिया जेल में ही कर ली थी प्लानिंग, गुर्गे से कहा था- उमेश पाल की हत्या पर मीडिया कई दिनों तक चलाएगी खबर

अतीक अहमद ने 4 साल पहले देवरिया जेल में ही कर ली थी प्लानिंग, गुर्गे से कहा था- उमेश पाल की हत्या पर मीडिया कई दिनों तक चलाएगी खबर

Umesh Pal Murder Case

Umesh Pal Murder Case

लखनऊ: Umesh Pal Murder Case: माफिया अतीक अहमद की निगाहों में उसके विरुद्ध पैरवी कर रहे उमेश पाल खटक रहा था। वर्ष 2019 में भी अतीक अहमद ने उमेश पाल की हत्या(Umesh Pal Murder) कराने का इरादा जाहिर किया था। देवरिया जेल(Deoria Jail) में बंद रहने के दौरान अतीक अहमद ने मु.जैद खालिद खालिद को अगवा करवाया था और जेल के भीतर अतीक ने जैद को धमकाने के साथ ही उसके विरुद्ध पैरवी कर रहे उमेश पाल को मरवाने की बात कही थी।

जैद की ओर से प्रयागराज के धूमनगंज थाने में इस घटना को लेकर एफआइआर भी दर्ज कराई गई थी। एफआइआर के अनुसार अतीक अहमद ने जैद से कहा था कि 'उमेश पालवा को जौन दिन मरवाऊंगा, 15 दिन नेशनल टीवी पर चली। इसलिए मुखबिरी भी तू करेगा नहीं ताे तू भी उसके साथ-साथ जान से मारा जाएगा।'

यह घटना 22 नवंबर, 2018 की है। जिसकी एफआइआर आठ जनवरी, 2019 को लिखी गई थी, जिसमें अतीक अहमद के अलावा अतीक का साढ़ू इमरान, सद्दाम, अली अहमद, मु.अहमद, हमदान, फैसल, तालिब, फरहान व विजय राय समेत 15 नामजद आरोपित हैं।

हत्या की ठोस वजह तक अभी नहीं पहुंच सकी पुलिस (The police could not reach the concrete reason for the murder.)

पुलिस अब तक उमेश पाल की हत्या की ठोस वजह तक नहीं पहुंच सकी है। पर एक बार साफ है कि अतीक अहमद व उमेश पाल के बीच तल्खियां कई वर्ष पूर्व ही बढ़ चुकी थीं आैर अतीक का इरादा उसे रास्ते से हटाने का था। अब पुलिस इस दिशा में भी छानबीन कर रही है कि आखिर वर्ष 2019 के बाद अतीक अहमद व उमेश पाल के बीच किन और मामलों व मुकदमों की पैरवी काे लेकर खींचतान बढ़ गई थी।

पुरानी गतिविधियाें की छानबीन तेज (Scrutiny of old activities intensified)

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार अतीक अहमद गिराेह ने पहले भी उमेश पाल को निशाना बनाने का प्रयास किया था पर वह बच गया था। पुलिस अब उमेश पाल की हत्या की तह तक पहुंचने के लिए उसके मुकदमों से जुड़े गवाहों के बारे में भी छानबीन कर रही है, जिनके कुछ नये तथ्यों को जुटाया जा सके। यह भी देखा जा रहा है कि दोनों के बीच और किन बातों को लेकर मनमुटाव बढ़ा था और उमेश पाल के कौन-कौन से करीबी अतीक अहमद गिरोह के संपर्क में थे। कुछ पुरानी गतिविधियाें को लेकर भी छानबीन तेज की गई है।

मुकदमों से जुड़ी जुटाई जा रही हैं बारीक जानकारियां (Detailed information is being collected related to the cases)

अभियोजन से भी अतीक अहमद व उमेश पाल के मुकदमों से जुड़ी बारीक जानकारियां जुटाई जा रही हैं। हालांकि पुलिस के हाथ अब तक वारदात में शामिल अतीक अहमद का बेटा असद समेत पांच वांछित नहीं लग सके हैं। फरार आरोपित असद, अरमान, गुलाम, गुड्डू मुस्लिम व साबिर पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम घोषित है।

यह पढ़ें:

उत्तर प्रदेश में बड़ा हादसा; आलू कोल्ड स्टोरेज गिरा, कई लोग दबे, मौके पर अफरा-तफरी, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

यूपी: प्रिंसिपल व स्टाफ पर छात्रा को खुदकुशी के लिए उकसाने का मामला दर्ज

यौन शोषण के बाद युवती ने समाप्त की अपनी जीवन लीला