अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के बीच बिहार के एथलीटों का रहा जलवा

अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के बीच बिहार के एथलीटों का रहा जलवा

Indian Open Athletics Meet 2025

Indian Open Athletics Meet 2025

पटना: Indian Open Athletics Meet 2025: बिहार की राजधानी पटना पहली बार एक और राष्ट्रीय स्तर की एक बड़ी खेल प्रतियोगिता का गवाह बनी है. 19 जुलाई को कंकड़बाग स्थित पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में “इंडियन ओपन एथलेटिक्स मीट 2025” का सफलतापूर्वक आयोजन संपन्न हुआ है. यह पहली बार है जब एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (AFI) ने इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता के लिए बिहार को मेजबान राज्य के रूप में चुना. बिहार के तीन खिलाड़ियों ने नेशनल कैंप के लिए क्वालीफाई किया.

390 एथलेटिक्स हुए शामिल: इस बड़े आयोजन में देशभर से 390 शीर्ष स्तर के एथलीटों ने हिस्सा लिया, जिनमें भारतीय रेलवे, ओएनजीसी, सर्विसेज़ और अन्य सरकारी इकाइयों के खिलाड़ी शामिल रहे. पुरुष और महिला वर्ग में 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर, 1500 मीटर, 5000 मीटर और 10000 मीटर जैसी ट्रैक स्पर्धाओं के साथ-साथ लॉन्ग जंप, ट्रिपल जंप, शॉट पुट, जैवलिन थ्रो और डिस्कस थ्रो जैसी फील्ड की 14 प्रतियोगिताएं संपन्न हुई.

खिलाड़ियों के परफॉर्मेंस से नेशनल कैंप में चयन: BSSA के महानिदेशक और CEO रवीन्द्रण शंकरण ने कहा कि यह आयोजन काफी सफल रहा है. पूरे देश भर के जो सीनियर लेवल के एथलेटिक्स है, इसमें कुछ ओलंपियन है और कुछ इंटरनेशनल एथलीट हैं. उन सभी ने परफॉर्म किया. इन खिलाड़ियों के साथ बिहार के खिलाड़ियों ने भी दौड़ लगाई और विभिन्न एथलीट प्रतियोगिता में पार्टिसिपेट किया.

बिहार के तीन खिलाड़ियों ने किया क्वालीफाई: रवीन्द्रण शंकरण ने बताया कि उन्हें बहुत गर्व हो रहा है कि बिहार के तीन एथलेटिक्स ने क्वालीफाई किया है. एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया का जो क्वालीफिकेशन मार्क है, उसे बिहार के तीन खिलाड़ियों ने क्वालीफाई किया. 400 मीटर में पीयूष राज और सेतु मिश्रा, जबकि लॉन्ग जंप में सनी कुमार ने क्वालीफाई किया. यह तीन नेशनल कैंप में शामिल हो रहे हैं और कैंप में अच्छा करेंगे तो कॉमनवेल्थ और एशियाई गेम्स के लिए चुने जाएंगे.

कॉमनवेल्थ में नजर आएंगे बिहार के खिलाड़ी: रवीन्द्रण शंकरण ने बताया कि आज की इस एथलेटिक्स मीट में बेहतर परफॉर्म करने वालों के लिए कुछ विशेष है. एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ने एक मार्किंग रखा है. हर इवेंट के लिए मापदंड रखा है. उस मापदंड में जो भी आ जाएंगे उनको नेशनल कैंप के लिए चयन किया जाएगा और फिर उन्हें आने वाले इंटरनेशनल इवेंट के लिए ट्रेंन किया जाएगा.

बिहार से 23 खिलाड़ी हुए शामिल: रवीन्द्रण शंकरण ने बताया कि एकदिवसीय इंडियन ओपन एथलेटिक्स मीट में कुल 14 इवेंट हुए. यह इंडियन ओपन एथलेटिक्स मीट का छठा संस्करण है जिसमें बिहार से कुल 23 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. अब तक के पिछले पांच संस्करण में बिहार के केवल 14 खिलाड़ी शामिल हुए थे.

"प्रतियोगिता के कार्यक्रम के अनुसार, सुबह 6 बजे से स्पर्धाएं शुरू हो गई. दिनभर अलग-अलग कैटेगरी में दौड़, कूद और थ्रो इवेंट्स आयोजित किए गए. दर्शकों के लिए भी मुफ्त प्रवेश की व्यवस्था रही, ताकि अधिक से अधिक लोग इस आयोजन के साक्षी बन सकें."-रवीन्द्रण शंकरण, महानिदेशक, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण