विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से मुलाकात कर राष्ट्रीय निकाय सम्मेलन का द‍िया न्‍यौता
BREAKING
फर्नीचर मार्केट विध्वंस — प्रशासन का कदम असंवेदनशील, सैकड़ों परिवार हुए बेरोज़गार: कैलाश जैन केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने हिमाचल प्रदेश में प्राकृतिक आपदाओं की आवृत्ति व तीव्रता को देख एक बहु-क्षेत्रीय केंद्रीय टीम के गठन का निर्देश दिया अनंगपुर चौपाल पर चल रहे धरने का समर्थन करने पहुंचे पलवल, बागपत उत्तरप्रदेश से लगभग सभी खापों के सरदार उड़ते प्लेन में लगी आग, वीडियो; अंदर मौजूद थे यात्री, हवा में अटकी सबकी जान, पायलट ने आनन-फानन में इमरजेंसी लैंडिंग की हरियाणा में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल; 46 IAS-HCS अफसरों को नई जिम्मेदारी, जानिए अब किसे क्या चार्ज, यहां रही पूरी लिस्ट

विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से मुलाकात कर राष्ट्रीय निकाय सम्मेलन का द‍िया न्‍यौता

Assembly Speaker Harvindra Kalyan met Governor Bandaru Dattatreya

Assembly Speaker Harvindra Kalyan met Governor Bandaru Dattatreya

 चंडीगढ़ 26 जून, 2025: Assembly Speaker Harvindra Kalyan met Governor Bandaru Dattatreya: हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने हरियाणा के महामहिम राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से राजभवन मे मुलाकात कर 3 और 4 जुलाई को गुरुग्राम के मानेसर स्थित आईएसीटी में देश में पहली बार होने वाले राष्ट्रीय निकाय सम्मेलन का  न्यौता  दिया।  उन्‍होने महामहिम राज्यपाल को अवगत कराया क‍ि शहरी स्‍थानीय निकायों का ये राष्ट्रीय सम्मेलन श्रेष्‍ठ प्रथाओं के आदान प्रदान और अनुभव साझा करने का बेहतर मंच साबित होगा । इससे पूरे देश में शहरी प्रशासन को ओर अध‍िक सक्षम व उतरदायी बनाने में मदद म‍िलेगी। इस राष्ट्रीय निकाय सम्मेलन मे 500 से अधिक डेलीगटेस शिरकत करेंगे । लोकसभा के मार्गदर्शन में इस राष्ट्रीय निकाय सम्मेलन की मेजबानी हरियाणा विधानसभा कर रही है। इस राष्ट्रीय निकाय सम्‍मेलन को सफल बनाने के लिए विधानसभा अध्‍यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने व‍िधानसभा सहित सभी प्रशासन‍िक अध‍िकार‍ियों को व‍िशेष दिशा निर्देश दिए हैं। लोकसभा अध्‍यक्ष ओम बिरला से भी व‍िधानसभा अध्‍यक्ष हरविन्द्र कल्याण लगातार मार्गदर्शन ले रहे हैं ।