बाइक के कागज मांगना दरोगा को पड़ गया भारी, अभद्रता कर फाड़ दी वर्दी, गोली मारने की दी धमकी
Bullies beat up the Police Inspector
लखनऊ। Bullies beat up the Police Inspector: नगराम के बरकतनगर चौराहे के पास गाड़ी के कागज मांगने पर तीन दबंग भड़क गए और मारपीट कर दारोगा अनुज भाटी की वर्दी फाड़ दी। तीनों आरोपितों के खिलाफ चोट पहुंचाने और धमकाने की धारा में मुकदमा दर्ज कर एक को गिरफ्तार कर लिया है।
एसीपी मोहनलालगंज रजीनश वर्मा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित गोसाईगंज के साहनखेड़ा निवासी धर्मेंद्र है। दारोगा अनुज भाटी के मुताबिक सोमवार रात नौ बजे वह हेड कांस्टेबल नितेश कुमार वर्मा के साथ एक मामले की विवेचना कर के लौट रहे थे।
तभी रास्ते में बरकत नगर चौराहे के पास उन्हें सड़क के बीच में एक बिना नंबर प्लेट की बाइक खड़ी दिखी। इस बारे में दारोगा आसपास के लोगों से बाइक के बारे में पूछताछ करने लगे। तभी दुकान में बैठे महेंद्र ने सड़क पर खड़ी बाइक राहुल की बताई।
दारोगा अनुज का आरोप है कि जब उन्होंने महेंद्र से बाइक के कागज मांगे तो दुकान के पीछे से गोसाईगंज के साहनखेड़ा निवासी धर्मेंद्र उर्फ बीरू, राहुल और नरेंद्र आए और उनसे गाली-गलौज करने लगे। विरोध पर राहुल ने दरोगा का कालर पकड़ लिया। धर्मेंद्र और नरेंद्र उनसे मारपीट पर आमादा हो गए। यह देख थाने से पुलिस बल को बुलाया गया, तो आरोपित भागने लगे। उनमें से टीम ने धर्मेंद्र को पकड़ लिया, राहुल और नरेंद्र भाग गए।
राहुल ने दी गोली मारने की धमकी: दारोगा का आरोप है कि आरोपित राहुल ने दोबारा कागज मांगने पर उन्हें गोली मारने की धमकी दी और उनकी वर्दी फाड़ दी।
इससे पहले भी हो चुकी घटनाएं
- 12 अप्रैल 2025: महिगवां इलाके में बाबासाहेब डाक्टर भीमराव अंबेडकर की एक मूर्ति को लेकर विवाद पुलिसकर्मियों पर हमला हुआ था।
- 19 मई 2025: आशियाना में भिक्षावृत्ति रोकने गई टीम पर हमला कर दिया था।
- 24 मई 2025: सीबीआइ दफ्तर की सुरक्षा में तैनात एएसआइ पर तीर मार कर दिया हमला कर दिया था।
- 8 जनवरी 2024: पारा में झगड़े की सूचना पर पहुंचे दारोगा व सिपाही से की थी मारपीट, जिसमें दोनों घायल हो गए थे।
- 18 फरवरी 2021: माल के उमरावल गांव में एससी-एसटी एक्ट के आरोपित वारंटी दो भाइयों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला कर दिया था।
- नौ नंवबर 2021: गुडंबा में दबिश देने गई पुलिस टीम को लाठी-डंडे से पीटा गया था, साथ ही पिस्टल लूटने का प्रयास भी किया था।