रणवीर कपूर की फिल्म रामायण में दशरथ का किरदार निभा रहें हैं अरुण गोविल
BREAKING
चंडीगढ़ में स्कूल बस पलटी; डिवाइडर पर लोहे की ग्रिल से टकराई, सेक्टर-43 की तरफ आ रही थी, हादसे के बाद आधी सड़क ब्लॉक उत्तराखंड से लैंडस्लाइड का खौफनाक वीडियो; नीचे सड़क पर गुजर रहे थे लोग, अचानक भरभराकर गिरा पहाड़, यहां देखें मौके का पूरा मंजर सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 35% आरक्षण; नीतीश सरकार का बड़ा ऐलान, बिहार में चुनाव से पहले महिला आरक्षण पर फैसला डायन बताकर 5 लोगों को जिंदा जलाया; पहले मारा-पीटा फिर जलाकर मार दिया, बिहार में इस क्रूरता से कांप उठे लोग, सरकार तक हड़कंप उत्तराखंड में बादल फटा, भीषण सैलाब; SDRF की टीम रवाना की गई, लोगों को सेफ रेस्क्यू करने का प्रयास, मानसून सीजन बना आफत

रणवीर कपूर की फिल्म रामायण में दशरथ का किरदार निभा रहें हैं अरुण गोविल

दीपिका चिखलिया और अरुण गोविल ने अपने अभिनय से इन किरदारों को अमर कर दिया।

 

Deepika Chikhalia: रामानंद सागर की 'रामायण' (1987) में अरुण गोविल ने प्रभु श्रीराम और दीपिका चिखलिया ने माता सीता की भूमिका निभाई थी। दीपिका चिखलिया और अरुण गोविल ने अपने अभिनय से इन किरदारों को अमर कर दिया। 2026 में नितेश तिवारी की 'रामायण' भी रिलीज होनी है। ये फिल्म दिवाली के मौके पर रिलीज होगी। हाल ही में मेकर्स की ओर से फिल्म का फर्स्ट लुक जारी किया गया, जिसने दर्शकों के बीच हलचल पैदा कर दी है। इस बीच दीपिका चिखलिया ने नितेश तिवारी की रामायण और इसमें अरुण गोविल द्वारा निभाए जा रहे राजा दशरथ के किरदार पर बात की। 

सीता जी ने कही यह बात

दीपिका चिखलिया यानी रामानंद सागर की धारावाहिक रामायण में सीता का किरदार निभाने वाले दीपिका चिखलिया ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि रणबीर कपूर की 'रामायण' का हिस्सा बनने के लिए कभी कॉन्टेक्ट नहीं किया गया। उन्होंने इस पर बात करते हुए कहा, "मुझसे इसके लिए कभी संपर्क नहीं किया गया, मुझे लगता है कि उन्होंने मुझसे इस बारे में बात करने की भी जहमत नहीं उठाई।" इसी के साथ दीपिका ने अरुण गोविल के नितेश तिवारी की रामायण में राजा दशरथ का किरदार निभाने को लेकर भी हैरानी जताई है।

राम बनेंगे दशरथ

दीपिका चिखलिया ने अरुण गोविल के दशरथ वाले बार पर कहा कि राम के अलावा किसी दूसरे किरदार में देखना... पता नहीं, क्या बोलूं। मैंने हमेशा उन्हें राम के किरदार में ही देखा है और खुद को माता सीता के किरदार में। मेरे लिए उन्हें राजा दशरथ के किरदार में देखना, मेरी समझ के बाहर है। लेकिन, मुझे लगता है कि ये अरुण गोविल जी की अपनी चॉइस है। लोग कैसा महसूस करेंगे, उन्हें दशरथ बने देखना, ये बहुत ही पर्सनल फीलिंग होगी। किसी किरदार के इमेज तोड़ना बेहद मुश्किल होगा। अगर आपने राम का किरदार निभाया है तो आप राम ही हैं।’

माता सीता के अलावा और कोई रोल नहीं निभा सकती दीपिका

दीपिका चिखलिया पहले भी कह चुकी हैं कि वह रामायण में माता सीता का किरदार निभा चुकी हैं और अब कोई और रोल नहीं निभाएंगी। अपनी बात दोहराते हुए उन्होंने कहा कि अगर उन्हें महाभारत या शिव पुराण में कोई रोल दिया जाता है तो वह इसके बारे में सोच सकती हैं। लेकिन, रामायण में वह कोई और रोल नहीं निभाना चाहती हैं। 1987 में दीपिका चिखलिया और अरुण गोविल ने माता सीता और प्रभु श्रीराम का किरदार निभाया था और उनके किरदारों को बेशुमार प्यार मिला था। लॉकडाउन के दौरान जब रामानंद सागर की रामायण फिर टेलीकास्ट हुई तो इसने टीआरपी के मामले में रिकॉर्ड तोड़ दिए थे।