पूल में अपने BF संग रोमांटिक हुईं अर्जुन कपूर की बहन अंशुला, रिलेशनशिप पर लगाई मुहर
BREAKING
भगवंत मान सरकार की तरफ से बार्डर जिलों में तैनात अध्यापकों का तबादला करवाने के लिए विशेष अवसर देने का फैसला: हरजोत सिंह बैंस कैबिनेट अनमोल गगन मान ने खरड़ शहर के विभिन्न वार्डों के लोगों की समस्याएं सुनीं, अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही किया निपटारा अजय बंगा वर्ल्ड बैंक के अध्यक्ष के रूप में आज संभाला कार्यभार, 5 साल का रहेगा टेन्योर हरियाणा में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल; IAS यशेंद्र सिंह खेल निदेशक बने, सुशील सारवान को शहरी स्थानीय निकाय के निदेशक का जिम्मा, ये रही पूरी लिस्ट हरियाणा में 250 रुपए के लिए मर्डर; पूर्व सरपंच के बेटे को मौत के घाट उतारा, समझिए इस खूनी खेल का पूरा मामला

पूल में अपने BF संग रोमांटिक हुईं अर्जुन कपूर की बहन अंशुला, रिलेशनशिप पर लगाई मुहर

Anshula Kapoor Photos

Anshula Kapoor Photos

नई दिल्ली। Anshula Kapoor Photos: बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर की बहन अंशुला सोशल मीडिया(social media) पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं। फिल्मों में वह अभिनय तो नहीं करतीं, लेकिन इंस्टाग्राम पर कभी फोटोशूट, तो कभी वीडियो के जरिए लाइमलाइट जरूर बटोरती हैं। अर्जुन कपूर की तरह ही अंशुला की भी बड़ी संख्या में फैन फॉलोइंग(fan following) है। हाल ही में एक्ट्रेस की बहन ने इसी प्लेटफार्म पर अपने रिलेशन का खुलासा किया है। 

अंशुला ने शेयर की यह तस्वीर (Anshula shared this picture)

जी हां, अंशुला कपूर ने मालदीव से एक तस्वीर शेयर की है। इस फोटो में वह रोहन ठक्कर के साथ नजर आ रही हैं। दोनों ने पूल गए अंदर यह फोटो क्लिक कराई है और एक दूसरे की आंखों में खोए नजर आ रहे हैं। 

एक साल से कर रहे डेट (dating for a year)

बता दें कि अंशुला और रोहन के रिलेशन को एक साल पूरा हो चुका है। यही कारण है कि उन्होंने रोहन के साथ अपनी फोटो शेयर करते हुए उसके कैप्शन में 366 लिखा। इसके साथ ही अंशुला में सफेद कलर का दिल भी बनाया है, जो इस बात को कन्फर्म कर रहा है कि दोनों रिलेशन में हैं। 

कौन हैं रोहन ठक्कर? (Who is Rohan Thakkar?)

रोहन ठक्कर पेशे से स्क्रीनराइटर हैं। उन्होंने पुणे की फिल्म यूनिवर्सिटी से मास मीडिया में बैचलर डिग्री कंप्लीट की है। इसके साथ ही उनके पास एडवरटाइजिंग और मार्केटिंग में भी डिग्री है।

अंशुला के अपने रिलेशन का खुलासा करते ही उनके लिए बधाईयों का तांता लग गया। अथिया शेट्टी से लेकर महीप कपूर तक ने उन्हें बधाई दी है। इसके साथ ही फैंस ने भी उन्हें इस रिलेशन के लिए बधाई दी।

गौरतलब है कि हाल ही में उन्होंने अपनी मां दिवंगत मोनी कपूर की एक फोटो शेयर की थी। अंशुला की मां की डेथ को 11 साल बीत चुके हैं। 25 मार्च को उनकी बर्थ एनिवर्सरी थी। इस मौके पर अंशुला ने उन्हें याद करते हुए एक भावुक पोस्ट लिखा।

यह पढ़ें:

Akanksha Dubey Suicide: भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे ने की खुदकुशी, मौत से पहले अंतिम वीडियो में क्यों रोईं आकांक्षा? 

बिश्नोई समाज से राखी सावंत ने हाथ जोड़कर मांगी माफी, बोलीं- सलमान नेक इंसान है, प्लीज छोड़ दो

‘पहले हिंदू, फिर क्रिश्चन और अब मुस्लिम…’, राखी सावंत ने दी इफ्तार पार्टी तो यूजर्स ने लगाई क्लास