Apple orchards in theog and other region are getting destroyed because of heavy rain and snowfall

ओलावृष्टि और भारी बारिश के चलते सेब की फ़सल को भारी नुक्सान !

Apple crops are destroying due to bad weather

CROPS DESTROYED DUE TO BAD WEATHER IN HIMACHAL

WEATHER IN HIMACHAL RESULTS IN DESTROYING THE APPLE CROPS:भारी बारिश और ओलावृष्टि के कारण करोड़ों रुपये के सेब के कारोबार पर संकट के बादल छा गए हैं। तापमान गिरने से सेब की फ्लावरिंग प्रभावित हो रही है। इन सेब बागबानों को कोई नुकसान ना पहुंचे इसके लिए हेलनेट तो लगाई गई है पर भारी बारिश के कारण वो बुरी तरह से फट रही है, जिससे सेब के पौधों पर भी नुकसानदायक असर पड़ रहा हैं।

पिछले कल ही मौसम विभाग ने चेतावनी देते हुए येलो अलर्ट जारी किया है और बोला गया है की 7 मई तक मौसम और ज्यादा गिरेगा और बर्फबारी भी हो सकती है। पहले ही ओलावृष्टि होने से क्षेत्र के बागवानों को नुकसान का सामना करना पड़ा। इससे सेब के बागीचों में उनके पौधों में हो रही फ्लावरिंग को खासी नुक्सान की भरपाई करनी पड़ रही हैं।

हिमाचल के कई जिलों में जैसे की ठियोग सहित सेब इलाकों में ठंड के कारण सेब की आने वाली फसल को लेकर बागवानों के माथे पर चिंता की लकीरें गहरा बढ़ती ही जा रही हैं।

अप्रैल महीना सेब की फसलों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है

बारिश और ठंड के कारण फूल खिलने और उनके परागण की प्रक्रिया बाधित हो रही है। बागवान अच्छी फसल और परागण के लिए मधु मक्खियों का सहारा लेते हैं लेकिन तापमान में आई गिरावट के कारण मधु मक्खियां अपने छत्ते से बाहर नहीं निकल पा रही हैं। ठियोग में ठंड और धुंध के कारण सेब और अन्य फलों को नुकसान होने की संभावना बन गई है। बादाम, खुमानी और प्लम जैसे नाजुक फसल को उचित तापमान और वातावरण की जरूरत रहती है पर खराब मौसम के कारण इन फलों की फ़सल खराब होती जा रही हैं जो की बागबानों के चिंता का कारण बनता जा रहा हैं क्योंकि उनकी रोजी रोटी इन्हीं फसलों की मदद से चलती हैं।

यह भी पढ़े:

https://www.arthparkash.com/number-of-active-cases-reached-163-in-shimla-district

https://www.arthparkash.com/4-fraud-companies-suspended-in-himachal

https://www.arthparkash.com/assistant-returning-officer-appointed-for-shimla-municipal-corporation-election

 

 

​​​​​​