Anurag Thakur targets Congress Rahul Gandhi

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा-कांग्रेस पार्टी पचा नहीं पा रही कि गांधी परिवार को कैसे हो गई सजा

Anurag Thakur targets Rahul Gandhi

Anurag Thakur targets Rahul Gandhi

शिमला:केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी का यह कहना है कि गांधी परिवार माफी नहीं मांगता है। लगता है कि उनको इतिहास का ज्ञान नहीं है। पंडित जवाहर लाल नेहरू ने नाभा जेल में माफी मांगी थी, तब जाकर उनको तड़ीपार से बाहर निकलकर छूट मिली थी। स्वयं राहुल गांधी ने कोर्ट की वॉर्निग मिलने पर लिखित तौर पर माफी मांगी थी। कांग्रेस पार्टी यह पचा नहीं पा रही कि इस परिवार को सजा कैसे हो गई। यह पहली बार नहीं हुआ है। सोनिया व राहुल पहले ही बेल पर हैं। राहुल खुद 7 केसों में जमानत पर हैं जो अवमानना और भ्रष्टाचार के मामले हैं। नैशनल हैराल्ड के मामले में पहले ही परिवार विवादों में है। 60 वर्ष जिस पार्टी ने केंद्र की सत्ता पर राज किया वही परिवार अब संवैधानिक संस्थाओं पर प्रश्नचिन्ह खड़ा कर रहा है। राहुल गांधी को कोर्ट ने काफी समय दिया लेकिन अहंकार के चलते उन्होंने माफी नहीं मांगी। अयोग्य तो वह तब ही हो गए थे जब अदालत ने फैसला सुनाया था। 

अब खुद भ्रष्टाचार के मामले में घिर गए केजरीवाल 

अनुराग ठाकुर ने कहा कि भ्रष्टाचार और व्यवस्था परिवर्तन के नाम पर पार्टी बनाने वाले केजरीवाल अब खुद भ्रष्टाचार के मामले में घिर गए हैं। केजरीवाल की पूरी सरकार विवादों में है। एक के बाद एक मंत्री जेल जा रहा है। शराब नीति पर मुख्य आरोपी के रूप में सिसोदिया जेल गए हैं। अब बारी किंग पिन केजरीवाल की है, जिन्हें सीबीआई ने बुलाया है। पूरी दुनिया को ज्ञान बांटने वाले केजरीवाल शराब नीति के मामले में बुरी तरह घिरे हैं और भ्रष्टाचार की दलदल में फंसे हुए हैं। जांच एजैंसियां अब अपना काम करेंगी। जिन्होंने भ्रष्टाचार किया है, वे कतई बच नहीं पाएंगे।

माफिया पर शिकंजे से क्यों तिलमिलाहट में विपक्ष के साथी

अनुराग ठाकुर ने कहा कि यूपी में अपराधियों पर कार्रवाई से विपक्षी दल बेचैन क्यों है? आखिर हत्यारों और वसूली करने वालों के प्रति इतनी हमदर्दी क्यों दिखाई जा रही है। अतीक और अंसारी जैसे लोग उन सत्ताधारी लोगों की नाक तले पनपते रहे, जो अब तिलमिला रहे हैं। गरीबों व व्यापारियों की हत्या कर वसूली के मामले में फंसे लोगों पर जब कार्रवाई हो रही है तो कुछ लोगों को परेशानी हो रही है। ऐसे माफिया के घर राजनेता चाय पीते थे। अब जब पुलिस कार्रवाई कर रही है और कानून अपना रास्ता अपना रहा है तो विपक्ष के वे लोग बेचैन हैं जो माफिया के संरक्षक थे।