Anurag Rastogi became the Chief Secretary of Haryana took charge
BREAKING
'राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाएंगे'; बिहार से आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने 'राहुल' पर कर दिया बड़ा ऐलान, जानिए और क्या कहा? हरियाणा में हिमाचल रोडवेज बस और ट्रक की भिड़ंत; सोनीपत के पास NH-44 पर हादसा, दिल्ली जा रहे यात्रियों में अफरा-तफरी एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान; सूर्य कुमार यादव टीम की कप्तानी संभालेंगे, इन खिलाड़ियों को नहीं मिली जगह, देखें विपक्ष से सुदर्शन रेड्डी होंगे उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार; सुप्रीम कोर्ट के जज रहे, NDA के सीपी राधाकृष्णन से होगा मुकाबला, पढ़ें हरियाणा के 2 जिलों में इंटरनेट सर्विस सस्पेंड; गृह विभाग की तरफ से आदेश, सुरक्षा के मद्देनजर बल्क SMS की सेवा भी रोकी, पढ़ें

Haryana : अनुराग रस्तोगी बने हरियाणा के मुख्य सचिव, संभाला कार्यभार

CHeif-Secretary-Haryana-Anu

Anurag Rastogi became the Chief Secretary of Haryana, took charge

Anurag Rastogi became the Chief Secretary of Haryana, took charge: चंडीगढ़। वर्ष 1990 बैच के आईएएस अनुराग रस्तोगी हरियाणा के 38वें मुख्य सचिव बन गए हैं। गुरुवार को उन्होंने चंडीगढ़ में अपना कार्यभार संभाल लिया है। अनुराग रस्तोगी 30 जून को सेवानिवृत्त होंगे। ऐसे में सरकार एक जुलाई से नई नियुक्ति करेगी। अनुराग रस्तोगी हरियाणा के पहले ऐसे आईएएस हैं जिन्होंने मुख्य सचिव का पद दूसरी बार ग्रहण किया है।

पिछले साल आईएएस टीवीएसएन प्रसाद के 30 अक्टूबर को सेवानिवृत्त होने के बाद सरकार ने विवेक जोशी को नियुक्त तो किया लेकिन उन्हें कार्यभार संभालने में देर हो गई। जिसके चलते सरकार ने एक नवंबर से तीन नवंबर तक तीन दिन के लिए अनुराग रस्तोगी को हरियाणा को मुख्य सचिव नियुक्त किया था। चार नवंबर 2024 को विवेक जोशी ने मुख्य सचिव का पद संभाला। जोशी के केंद्र में चुनाव आयुक्त लगने के बाद प्रदेश सरकार ने बुधवार की रात फिर से अनुराग रस्तोगी को हरियाणा का मुख्य सचिव नियुक्त कर दिया। हालांकि मुख्य सचिव बनने की दौड़ में वरिष्ठ आईएएस सुधीर राजपाल और सुमिता मिश्रा का नाम भी था।

हरियाणा सरकार में इससे पहले भी फाइनेंशियल कमिश्नर रेवेन्यू को ही मुख्य सचिव बनाया जाता है। जिसके चलते वरिष्ठता को दरकिनार करके सरकार ने रस्तोगी को वित्त विभाग के एसीएस का अतिरिक्त चार्ज भी दिया है। वह लंबे समय से इस विभाग में तैनात हैं। रस्तोगी प्लानिंग कोआर्डिनेशन के प्रभारी सचिव भी रहेंगे।

 

 

 

ये भी पढ़ें ....

किन्तु, परन्तु नहीं जनता अब ट्रिपल इंजन की सरकार चाहती है: उमेश भाटी

 

 

ये भी पढ़ें ....

Haryana : मुख्यमंत्री व मंत्री संभालेंगे निकाय चुनाव में प्रचार की कमान, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल को करनाल की जिम्मेदारी