एएनटीएफ पुलिस ने चरस की सप्लाई करने वाले आरोपी तस्कर को किया काबू
BREAKING
ट्रंप का बयान- मैं पाकिस्तान से प्यार करता; सेना चीफ मुनीर से मिल सम्मानित महसूस कर रहा, PM मोदी और भारत के बारे में ये कहा क्यों 15 दिनों के लिए बीमार हो जाते हैं भगवान जगन्नाथ; किसकी पीड़ा ले रखी है अपने ऊपर, रहस्य जानकर आपका दिल भर आएगा रायपुररानी थाना में सुसाइड: मंदिर में चोरी करते पकड़े गए युवक को पुलिस थाने लाई, कुछ देर बाद फंदे पर लटका मिला ईरान ने अमेरिका को दी चेतावनी; सुप्रीम लीडर ने कहा- अगर अमेरिका ने सैन्य हमला किया तो अपने नुकसान की भरपाई नहीं कर पाएगा केदारनाथ धाम की यात्रा में बड़ा हादसा; पहाड़ से अचानक गिरे पत्थर, पैदल मार्ग पर इतने श्रद्धालुओं की मौत, पुलिस ने घायलों को रेस्क्यू किया

एएनटीएफ पुलिस ने चरस की सप्लाई करने वाले आरोपी तस्कर को किया काबू

ANTF police arrested the accused smuggler

ANTF police arrested the accused smuggler

पकड़े गए आरोपी के कब्जे से 524 ग्राम चरस बरामद।

रंजीत शम्मी चंडीगढ़। ANTF police arrested the accused smuggler: थाना एएनटीएफ पुलिस ने चरस की सप्लाई करने वाले आरोपी तस्कर को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 524 ग्राम चरस बरामद की है। आरोपी की पहचान हिमाचल के जिला कांगड़ा के रहने वाले अनुज कुमार उर्फ बंटी के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक पता चला कि चंडीगढ़ पुलिस के एसपी मंजीत श्योराण के दिशा निर्देशों के चलते थाना एएनटीएफ के प्रभारी इंस्पेक्टर बलदेव कुमार की सुपरविजन में सब इंस्पेक्टर मोहिंदर सिंह 4 दिसंबर को अपनी टीम के साथ सैक्टर 41 स्थित बाजार में पेट्रोलिंग कर रहे थे। पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अनुज कुमार जो कि हिमाचल का रहने वाला है। आईएसबीटी सेक्टर 43 में नशीला पदार्थ लेकर आएगा। पुलिस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी को आईएसबीटी की पिछली साइड से हिरासत में लेकर पूछताछ की तो मामले का खुलासा हुआ।तलाशी लेने पर उसके बैग से पॉलीथिन बैग में चरस जैसा पदार्थ बरामद हुआ। उसने खुलासा किया कि यह चरस है।जिसे वह और उसका दोस्त साहिल से कुल्लू हिमाचल प्रदेश से लाए थे। पुलिस ने तुरंत मामले में कारवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी का काम करने का तरीका।

आरोपी अनुज कुमार जिला कांगड़ा हिमाचल प्रदेश का निवासी है। उसके पास साहिल नाम का एक लड़का भी आता था। जो कुल्लू और मंडी हिमाचल प्रदेश से बड़ी मात्रा में चरस लाता है। और लाभ के लिए उसे ट्राइसिटी में ऊंचे दामों पर बेचता है।