Another mistake in the recruitment of JOA IT

JOA IT की भर्ती में एक और गड़बड़ी, दर्ज हुई चौथी FIR

Another mistake in the recruitment of JOA IT

Another mistake in the recruitment of JOA IT

Another mistake in the recruitment of JOA IT:हिमाचल में कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर को भंग करने के बाद भी नित नए और बड़े खुलासे हो रहे हैं। बता दें कि विजिलेंस ने अब शनिवार को जूनियर ऑफिस असिस्टेंट आईटी की एक अन्य भर्ती मामले में गड़बड़ी की पुष्टि करते हुए चौथी FIR दर्ज की है। पेपर लीक मामले की फेहरिस्त लंबी हो गई है। 

लिखित परीक्षा में OMR शीट से छेड़छाड़ की आशंका 
विजिलेंस ने अब शनिवार को जूनियर ऑफिस असिस्टेंट आईटी की एक अन्य भर्ती मामले में गड़बड़ी (Another mistake in the recruitment of JOA IT) की पुष्टि करते हुए चौथी एफआईआर दर्ज की है।  शनिवार को विजिलेंस थाना हमीरपुर में यह एफआईआर 24 अप्रैल, 2022 को  हुई पोस्ट कोड 939 जेओए आईटी परीक्षा के मामले में हुई है। आशंका है कि एक विद्यार्थी ने लिखित परीक्षा में ओएमआर शीट से छेड़छाड़ की थी। उक्त अभ्यर्थी मेरिट में आया था। 

खबरें और भी हैं..... सेम सेक्स संबंध फैमिली का कॉन्सेप्ट नहीं; समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता देने के विरोध में केंद्र सरकार, सुप्रीम कोर्ट में ऐसा जवाब दाखिल किया

विजिलेंस के हाथ गड़बड़ी के ठोस सबूत 

विजिलेंस के हाथ इस भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी के ठोस सबूत हाथ लगे हैं। इससे पूर्व पोस्ट कोड 965 जेओए आईटी मामले में 23 दिसंबर 2022 को पहली एफआईआर दर्ज हुई थी।पोस्ट कोड 939 जेओए आईटी के 295 पद भरने के लिए आयोग ने 24 अप्रैल, 2022 को प्रदेश भर के 517 केंद्रों पर लिखित परीक्षा का आयोजन किया, लेकिन मंडी जिले के एक निजी शिक्षण संस्थान में स्थापित केंद्र में अभ्यर्थी ने अपने मोबाइल फोन के व्हाट्सएप से प्रश्नपत्र अपने साथी को भेज दिया था। वहीं, ऊना जिले में एक अन्य अभ्यर्थी परीक्षा समाप्त होने के बाद ओएमआर शीट लेकर चला गया था। पुलिस ने तब एफआईआर दर्ज की थी। साथ ही दस अभ्यर्थियों की उम्मीदवारी को आयोग ने रद्द किया था। 

खबरें और भी हैं.....  हिमाचल में एक्शन; सड़क पर कांग्रेस विधायक की गाड़ी आगे नहीं निकलने दी तो मिल गई सजा, SHO समेत इतने पुलिसकर्मी लाइन हाजिर


 

Another mistake in the recruitment of JOA IT