Anil Antony joins BJP in Delhi: बीजेपी में शामिल हुए अनिल एंटनी, एक ट्वीट पर विवाद के बाद कांग्रेस से इस्तीफा दिया था
BREAKING
दिल्ली ब्लास्ट- अब लाल रंग की इस कार को लेकर अलर्ट; यह है गाड़ी का नंबर, साजिशकर्ताओं के पास 1 नहीं बल्कि 2 कारें थीं, तलाश तेज भूटान से लौटते ही एक्शन में PM मोदी; LNJP अस्पताल पहुंच दिल्ली Blast के पीड़ितों से मिले, डॉक्टरों से कहा- अच्छा इलाज करना मोहाली के डेराबस्सी में बड़ा एनकाउंटर; लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बदमाशों से पुलिस की भीषण मुठभेड़, दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग बॉलीवुड स्टार धर्मेंद्र को अस्पताल से मिली छुट्टी; मुंबई स्थित आवास लाया गया, मौत होने की गलत खबरों से परिवार दुखी, इलाज अभी चलेगा कांग्रेस ने पंजाब में जिला प्रधान नियुक्त किए; देखिए किन चेहरों को डिस्ट्रिक्ट लीडरशिप, राहुल गांधी ने कहा था- डिस्ट्रिक्ट लेवल पर पावर देंगे

कांग्रेस छोड़ BJP में शामिल हुआ यह चर्चित युवा नेता; केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने जॉइनिंग कराई, एक ट्वीट पर विवाद के बाद दे दिया था इस्तीफा

Anil Antony joins BJP in Delhi

Anil Antony joins BJP in Delhi: भारतीय जनता पार्टी में कांग्रेस छोड़ने वाले एक और नेता एंट्री हो गई है। पूर्व रक्षा मंत्री और कांग्रेस के कद्दावर नेता एके एंटनी के बेटे अनिल एंटनी ने दिल्ली में बीजेपी ज्वाइन कर ली। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और वी मुरलीधरन की मौजूदगी में अनिल एंटनी ने बीजेपी की औपचारिक रूप से सदस्यता ग्रहण की।

बीजेपी में शामिल होने के बाद अनिल एंटनी ने कहा कि एक भारतीय युवा होने के नाते उन्हें ऐसा लगता है कि वह प्रधानमंत्री के राष्ट्र निर्माण और राष्ट्रीय एकता के दृष्टिकोण में अपना योगदान दें। यह उनकी जिम्मेदारी भी है और कर्तव्य भी। बतादें कि, कांग्रेस छोड़ने के बाद से ही अनिल एंटनी के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें लग रहीं थीं। लेकिन कांग्रेस से इस्तीफा देने के काफी समय बाद उन्होंने बीजेपी ज्वाइन की।

एक ट्वीट पर विवाद के बाद दे दिया था इस्तीफा

मालूम रहे कि, जनवरी 2023 में अनिल एंटनी ने कांग्रेस छोड़ दी थी। अनिल ने उनके एक ट्वीट पर कांग्रेस पार्टी की तरफ से विवाद पैदा किए जाने के बाद इस्तीफा दिया था। दरअसल, अनिल एंटनी ने गुजरात दंगों को लेकर बनी बीबीसी डॉक्यूमेंट्री के विरोध में ट्वीट किया था।

यह भी पढ़ें- रो रहे हनुमान जी, आंखों से आंसुओं की धार लगी; Video वायरल हुआ तो बिना देरी के ACP भी मंदिर पहुंचे, माथा टेका और फिर फटाफट जारी किया ये बयान

 

यह भी पढ़ें- 2014 से पहले भारत वो 'हनुमान जी' था जिसे... BJP Foundation Day और हनुमान जयंती के संयोग को PM मोदी बढ़िया पिरो गए