PM Modi Speech On BJP 44th Foundation Day

2014 से पहले भारत वो 'हनुमान जी' था जिसे... BJP Foundation Day और हनुमान जयंती के संयोग को PM मोदी बढ़िया पिरो गए

PM Modi Speech On BJP 44th Foundation Day

PM Modi Speech On BJP 44th Foundation Day: भारतीय जनता पार्टी आज अपना 44वां स्थापना दिवस मना रही है। जहां इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और उनमें हनुमान जी जैसा जोश भरने की कोशिश की। दरअसल, संयोग से आज हनुमान जी की जयंती भी है और इसी संयोग को पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कुछ इस तरह पिरोया कि भ्रष्टाचारियों से लेकर अपने विपक्षी दलों को ढेर करके रख दिया।

पीएम मोदी ने कहा कि, जिस तरह से एक समय में हनुमान जी को अपनी शक्तियों पर संदेह था ठीक ऐसी ही स्थिति 2014 से पहले भारत की थी। 2014 से पहले भारत को भी अपनी ताकत का आभास नहीं था। लेकिन अब भारत अपनी शक्तियों को पहचानकर समंदर जैसी विशाल चुनौतियों को पार करके सफलता की सीढ़ियों पर चढ़ रहा है।

पीएम मोदी ने कुछ ऐसे की संबोधन की शुरुवात

दरअसल, पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुवात भाजपा के स्थापना दिवस से की। पीएम मोदी ने कहा कि, भाजपा की स्थापना से लेकर आज तक जिन महान विभूतियों ने पार्टी को सींचा है। पार्टी को संवारा है, सशक्त और समृद्ध किया है। पार्टी की सेवा करने वाले ऐसे सभी महानुभावों को मैं शीश झुका कर प्रणाम करता हूं. इसके बाद ही पीएम मोदी हनुमान जी पर आ गए।

पीएम मोदी ने कहा कि, आज हम देश के कोने-कोने में भगवान हनुान जी की जयंती मना रहे हैं। बजरंगबलि के नाम का घोष चारों तरफ गूंजा रहा है। हनुमान जी का जीवन, उनके जीवन के प्रमुख प्रसंग आज भी हमें भारत की विकास यात्रा में प्रेरणा देते हैं, पुरुषार्थ के लिए प्रेरित करते हैं और हमारी सफलता में कहीं-कहीं उन महान शक्ति के आशीर्वाद प्रतिबिंबित होते हैं।

पीएम मोदी ने आगे कहा कि, हनुमान जी के पास असीम शक्ति है, लेकिन इस शक्ति का इस्तेमाल वो तभी कर पाते हैं जब स्वयं पर से उनका संदेह समाप्त होता है। 2014 से पहले भारत की भी तो यही स्थिति थी। अथाह समार्थ्य से भरपूर, लेकिन संदेहों से घिरा हुआ देश का नागरिक। लेकिन आज भारत उस बजरंगबलि की महाशक्ति की तरह अपने अंदर सुप्त शक्तियों का आभास कर चुका है। पीएम ने कहा कि आज का भारत बड़ी से बड़ी और कठिन से कठिन चुनौतियों से घबराता नहीं बल्कि उसका सामना करता है और उन चुनौतियों पर विजय पाता है।

भ्रष्टाचारियों को राक्षसों से जोड़ दिया

बतादेंकि, इस दौरान पीएम मोदी ने भ्रष्टाचारियों और परिवारवाद पर बड़ा हमला बोला। पीएम मोदी ने हनुमान जी के जीवन को अपनी पार्टी से जोड़ते हुए कहा कि, हनुमान जी सब कुछ कर सकते हैं और सबके लिए करते हैं लेकिन खुद के लिए कुछ नहीं करते। वहीं वक्त पड़ने पर हनुमान जी कठोर भी हो जाते हैं। पीएम मोदी ने कहा कि, यही हाल भाजपा का है। भाजपा हनुमान जी से प्रेरणा लेकर चल रही है। पीएम मोदी ने कहा हनुमान जी राक्षसों के लिए जिस तरह से कठोर हो जाते थे। इसी तरह भ्रष्टाचार और परिवारवाद जैसी बुराइयों से देश को मुक्ति दिलाने के लिए संकल्पबद्ध भाजपा भी उतनी ही कठोर हो जाती है।