Amul Milk Price Hike Latest: अमूल ने दूध की कीमत बढ़ाई, नए रेट यहां देख लीजिए
BREAKING
दिवाली बोनस की रकम हो जाएगी ज्यादा! ये 3 स्मार्ट तरीके करा दें आपका फायदा, जानिए किस तरह जेब में बढ़कर आएगा पैसा हरियाणा के बुजुर्गों को दिवाली का तोहफा; नायब सरकार ने बुढ़ापा पेंशन बढ़ाकर अब इतनी की, CM के दौरे के बाद जापान से आ रहा निवेश पंजाब के पूर्व DGP मुस्तफा के बेटे की संदिग्ध मौत; पंचकूला में घर पर अचेत मिला, अस्पताल ले गए तो डॉक्टरों ने मृत घोषित किया धनतेरस पर जरूर खरीदें ये शुभ चीजें; जीवन में बढ़ती है बरकत और समृद्धि, मगर भूलकर भी क्या नहीं लेना है? चेक कर लें पूरी लिस्ट हैप्पी बर्थ डे सीएम भगवंत मान; आसान न था एक स्टैंडअप कॉमेडियन से मुख्यमंत्री तक का सफर, PM मोदी ने कुछ इस तरह दी बधाई

महंगाई का बड़ा झटका; दूध की कीमत फिर बढ़ी, अमूल के नए रेट यहां देख लीजिए

Amul Milk Price Hike Latest

Amul Milk Price Hike Latest

Amul Milk Price Hike Latest: दूध के नामी ब्रांड् अमूल (Amul) ने लोगों को महंगाई का बड़ा झटका दे दिया है। अब अमूल दूध पीना महंगा पड़ेगा। अमूल ने दूध की कीमत में 3 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है. अमूल दूध के सभी वेरिएंट (प्रकार) पर बढ़ी हुई कीमत लागू होगी। इसलिए अगर आप अमूल दूध पीने के शौकीन हैं तो आप इसके लिए अब महंगी कीमत चुकाने के लिए तैयार हो जाइए।

अमूल दूध की नई कीमत कुछ ऐसी

बतादें कि, अमूल गोल्ड दूध का एक लीटर का पैकेट अब 63 की जगह 66 रुपए का मिलेगा। वहीं अमूल काऊ मिल्क का एक लीटर का पैकेट अब 53 रुपए की बजाय 56 रुपए का मिलेगा। इसी प्रकार अमूल ताजा दूध का एक लीटर का पैकेट अब 51 रुपए की बजाय 54 रुपए का मिलेगा। जबकि अमूल स्लिम या ट्रिम दूध का एक लीटर का पैकेट अब 45 रुपए की बजाय 48 रुपए का मिलेगा। इसके अलावा अमूल बफैलो दूध का एक लीटर का पैकेट अब 70 रुपए का मिलेगा।

मदर डेयरी भी बढ़ा चुकी है दूध की कीमत

ध्यान रहे कि, इससे पहले दिसंबर 2022 में मदर डेयरी ने दूध की कीमत में बढ़ोतरी की थी। कंपनी ने फुल क्रीम (Full Cream), टोंड (Toned) और डबल टोंड (Double Toned) दूध की कीमत 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दी थी। हालांकि, कंपनी ने गाय के दूध और टोकन मिल्क की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया था।

यह पढ़ें- हरियाणा में पुलिस की रेड; होटलों में पहुंची तो छत से कूदने लगे युवक-युवतियां, मची भागम-भाग