क्रूड ऑयल में ग‍िरावट के बीच तेल के नए रेट जारी, यहां 84.10 रुपये लीटर हुआ पेट्रोल

क्रूड ऑयल में ग‍िरावट के बीच तेल के नए रेट जारी, यहां 84.10 रुपये लीटर हुआ पेट्रोल

क्रूड ऑयल में ग‍िरावट के बीच तेल के नए रेट जारी

क्रूड ऑयल में ग‍िरावट के बीच तेल के नए रेट जारी, यहां 84.10 रुपये लीटर हुआ पेट्रोल

रोजाना की तरह पेट्रोलियम कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के नए रेट  जारी कर दी हैं और पिछले कई शुक्रवार की तरह यह शुक्रवार भी राहतभरा है। पेट्रोल-डीजल के दाम में लगातार 48वें दिन भी कोई बदलाव नहीं हुआ है। आज सबसे सस्ता पेट्रोल पोर्ट ब्लेयर में 84.10 रुपये है और डीजल ₹79.74 लीटर है। 

सस्ते होंगे पेट्रोल-डीजल

रुपया मजबूत होगा तो कच्चे तेल का आयात सस्ता होगा। इससे पेट्रोल-डीजल की कीमतें घटाने का मौका मिलेगा। बता दें डॉलर एक रुपया महंगा होने से तेल कंपनियों पर 8 हजार करोड़ रुपये का बोझ पड़ता है।कच्चा तेल आज सुबह 104.28 डॉलर प्रति बैरल पर था और  गुरुवार को 100.7 डॉलर प्रति बैरल पर रहा। पिछले एक माह में इसमें 20 डॉलर की गिरावट आई है। सिटी ग्रुप की रिपोर्ट के मुताबिक मांग घटने और आपूर्ति बढ़ने से कच्चा तेल इस साल दिसंबर तक 65 डॉलर प्रति बैरल और अगले साल घटकर 45 डॉलर प्रति बैरल तक आ सकता है। ऐसा होता है तो पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर असर होगा।

चेक करें अपने शहर का रेट

आप भी अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते है। इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं। बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं।

भारत में पेट्रोल और डीजल की बिक्री बढ़ी

गर्मियों की छुट्टियों में लोगों के यात्राएं करने, आर्थिक गतिविधियां तेज होने तथा फसल बुवाई शुरू हो जाने से जून में भारत में पेट्रोल और डीजल की बिक्री बढ़ गई है। उद्योग के शुरुआती आंकड़ों में बताया है कि बुवाई का मौसम शुरू होने से डीजल की मांग दो अंक में बढ़ी है। इस ईंधन की बिक्री सालाना आधार पर 35.2 प्रतिशत बढ़कर जून में 73.8 लाख टन पर पहुंच गई। यह जून, 2019 की तुलना में 10.5 प्रतिशत और जून, 2020 के मुकाबले 33.3 फीसदी अधिक है। डीजल की बिक्री इस साल मई की तुलना में जून में 11.5 प्रतिशत अधिक रही। उस समय 67 लाख टन डीजल बिका था।