Fatal Car Crash on Chhuchakwas Road: Two Youths Die After Vehicle Hits Tree

छुछकवास मार्ग पर भीषण दुर्घटना: अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई, दो युवकों की मौके पर मौत

Fatal Car Crash on Chhuchakwas Road: Two Youths Die After Vehicle Hits Tree

Fatal Car Crash on Chhuchakwas Road: Two Youths Die After Vehicle Hits Tree

Fatal Car Crash on Chhuchakwas Road: जहाजगढ़-छुछकवास मार्ग पर अनियंत्रित कार पेड़ से टकरा गई। हादसे में कार में सवार दो युवकों की मौके पर मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने के बाद बेरी थाना प्रभारी और छुछकवास चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे और मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल में भिजवाया गया। मृतक युवकों की पहचान सोनीपत निवासी मंदीप और सचिन के रूप में हुई।

मिली जानकारी के मुताबिक सोनीपत निवासी मंदीप और सचिन फरतिया केहर लोहारू शादी समारोह में गए हुए थे। रात करीब 12 बजे के बाद वापस अपने गांव सोनीपत के लिए निकले थे। जब वह छुछकवास मार्ग पर पहुंचे तो उनकी पंच कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के एयरबैग खुल गए, लेकिन दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों युवक फोटोग्राफी का काम करते थे।

बेरी थाना प्रभारी विकास कुमार का कहना है कि छुछकवास मार्ग पर अनियंत्रित कार पेड़ से टकराने से दो युवकों की मौत होने की सूचना मिली थी। हादसे में मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल में भिजवा दिया गया है। पुलिस हादसे की जांच कर रही है।