फूट-फूटकर रोने लगे सलमान खान; बंद ही नहीं हो रहे थे आंखों से आंसू, इस हालत में पहले कभी नहीं देखा होगा, धर्मेंद्र को याद कर फफके

Salman Khan Crying Video Viral Bigg Boss 19 Grand Finale

Salman Khan Crying Video Viral Bigg Boss 19 Grand Finale

Salman Khan Crying: बॉलीवुड के दबंग सलमान खान फूट-फूटकर रोते हुए देखे गए हैं। सलमान को जिस तरह रोते हुए देखा गया, उस तरह की हालत में शायद वह पहली बार ही देखे गए होंगे। दरअसल यह पूरा वाकया 7 नवंबर को हुए बिग बॉस-19 सीजन के ग्रांड फिनाले के दौरान का है। फ़िनाले के दौरान सलमान खान ने दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र को उनके जन्मदिन को लेकर याद किया और इसके बाद फिर उनकी आंखों से आंसू नहीं रुके। धर्मेंद्र और उनके जन्मदिन की बात करते हुए सलमान खान लगातार रोते रहे। इस दौरान सलमान ने अपनी मां को भी याद किया और कहा कि उनकी मां और धरम जी का जन्मदिन एक ही दिन 8 दिसंबर को है।

''सलमान खान अगर जिंदा रहना चाहते हो तो..''; लॉरेंस गैंग के 'करीबी' का मैसेज- यह काम नहीं किया तो बाबा सिद्दीकी से भी बुरा हाल होगा

सेट पर पसर गया सन्नाटा

धर्मेंद्र को याद करते हुए सलमान खान के आंसू बंद ही नहीं हो रहे थे और इस तरह सलमान को रोते देख शो के सेट पर सन्नाटा पसर गया। सलमान को रोते देख सेट पर हर कोई भावुक हो गया। वहां सबकी आंखों में आंसू थे। इसके अलावा सलमान खान को जो टीवी पर देख रहे थे या जिन्होंने उन्हें इस हालत में सोशल मीडिया पर देखा। उनके वायरल वीडियो को देखा। वे भी भावुक हो गए। बता दें कि धर्मेंद्र सनी देओल और बॉबी की तरह सलमान को अपना बेटा ही मानते थे। वे अक्सर कहते थे कि सलमान मुझपर गया है और वो मेरा ही बेटा है। कई बार धर्मेंद्र और सलमान खान को साथ-साथ देखा गया। सलमान खान भी पिता की तरह ही धर्मेंद्र का आदर करते रहे।

वहीं बताया जाता है कि पिछली बार जब धर्मेंद्र बिग बॉस शो के सेट पर आए थे तो उन्होंने आगे भी आने का वादा किया था लेकिन ऐसा नहीं हुआ। बॉलीवुड के 'ही-मैन' धर्मेंद्र ने 24 नवंबर 2025 को इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। धर्मेंद्र काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे और उनकी हालत लगातार गंभीर बनी हुई थी। 89 साल की उम्र में उन्होंने अपने जीवन की अंतिम सांस ली। अफसोस की बात ये है कि जिस दिन उनका निधन हुआ, उससे 15 दिन बाद उन्हें 8 दिसंबर यानि आज अपना 90वां जन्मदिन मनाना था लेकिन उससे पहले धर्मेंद्र दुनिया छोड़ गए।

सलमान खान का वीडियो


Bigg Boss 19 का विनर कौन रहा?

7 नवंबर रविवार को हुए बिग बॉस-19 सीजन ग्रांड फिनाले में गौरव खन्ना को बिग बॉस की ट्रॉफी मिली। बिग बॉस-19 का ताज गौरव खन्ना के सिर पर सजा। वहीं फरहाना भट्ट रनर अप रहीं। जीत की इस खुशी में गौरव खन्ना ने कहा, "मैं अपने इस सफर को अपने प्रशंसकों को समर्पित करना चाहता हूं क्योंकि उनके बिना ये संभव नहीं था। यह एक आम इंसान की जीत है। मेरा विश्वास है कि अच्छाई और सच्चाई की हमेशा जीत होती है और बिग बॉस जैसे शो में मैं यही साबित करना चाहता था। मैं बहुत खुश हूं कि मैं आज इस मुकाम पर हूं। मैं मानता हूं कि मैं दर्शकों से जुड़ा हुआ हूं और इसीलिए मैं यह शो जीता''