ACB to submit list of corrupt officers and employees of 28 हरियाणा में एसीबी आज सौंपेगी 28 विभागों के भ्रष्ट अफसरों व कर्मियों की सूची

हरियाणा में एसीबी आज सौंपेगी 28 विभागों के भ्रष्ट अफसरों व कर्मियों की सूची

acb hr

ACB to submit list of corrupt officers and employees of 28

हरियाणा में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम सोमवार को 28 विभागों के भ्रष्ट अधिकारियों व कर्मचारियों की सूची सरकार को सौंपेगी। हालांकि, अभी यह तय नहीं है कि इस सूची सार्वजनिक किया जाएगा या नहीं। इससे पहले, जनवरी में करीब 370 भ्रष्ट पटवारियों की एक सूची सार्वजनिक होने के बाद प्रदेश के राजनीतिक गलियारों में काफी बवाल हुआ था।

एसीबी के सूत्रों ने बताया कि प्रदेश सरकार ने 8 दिसंबर तक 28 विभागों, बोर्ड व निगमों के भ्रष्ट अधिकारियों व कर्मचारियों की सूची तैयार करने के आदेश दिए थे। जिन विभागों की सूची तैयार करने के आदेश दिए गए हैं, उनमें पहले नंबर पर राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग, दूसरे नंबर पर पुलिस, तीसरे नंबर शहरी निकाय विभाग, चौथे नंबर पर बिजली निगम और पांचवें नंबर पर शिक्षा विभाग को रखा गया है। इनके अलावा, सरकार ने आबकारी एवं कराधान, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले, स्वास्थ्य, निगम, पंचायतीराज, पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग, हरियाणा विधानसभा, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग भी शामिल है।

सरकार ने यातायात, हरियाणा राज्य कृषि मार्केटिंग बोर्ड, सिंचाई विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, नगर योजना विभाग, प्रशासनिक विभाग, हैफेड, होम गार्ड, लैंड कंसोलिडेशन विभाग, विकास एवं पचायत विभाग, वन विभाग, माइनिंग एंड जियोलॉजी विभाग, हाउसिंग बोर्ड और श्रम विभाग के भ्रष्ट अधिकारियों व कर्मचारियों की सूची भी तलब की है। एसीबी के सूत्रों ने बताया कि सबसे बड़ी समस्या यह आ रही है आजकल अधिकारियों व कर्मचारियों ने रिश्वत लेने के लिए दलाल रखे हुए हैं। ऐसे में विभाग दलालों की भी सूची तैयार कर रहा है।