Amidst heavy rains in Himachal, the weather broke many records in May, 84 percent more clouds
BREAKING
चंडीगढ़ के उद्योगपति एमपी चावला की बड़ी जीत; डा. लाल पैथ लैब से खाली कराया अपना परिसर, कोर्ट के आदेश से कब्जा हटा, पढ़िए चंडीगढ़ के धनास में निकली जगन्नाथ रथ यात्रा; 'महाप्रभु' की जय-जयकार से गूंजा क्षेत्र, भक्ति भाव में झूमते दिखे लोग, गजब उल्लास दिखा 11 लड़कियों से शादी के लिए 1900 लड़कों का आवेदन; इंटरव्यू के बाद 11 सिलेक्ट, लड़कियों की राय ली, घर-रोजगार को देखा गया CM भगवंत मान की आज मैरिज एनिवर्सरी; पत्नी गुरप्रीत कौर ने लिखा- मेरे हमसफ़र को शादी की सालगिरह मुबारक, आप बुलंदियों पर रहें पंजाब में यात्रियों से भरी बस पलटी; कई लोगों की मौत से हाहाकार, कार से टक्कर के बाद हुआ भीषण हादसा, CM मान ने जानकारी ली

Himachal Weather: हिमाचल में भारी बारिश के बीच मौसम ने मई में तोड़े कई रिकॉर्ड, 84 फीसदी अधिक बरसे बादल

Amidst heavy rains in Himachal, the weather broke many records in May, 84 percent more clouds

Amidst heavy rains in Himachal, the weather broke many records in May, 84 percent more clouds

शिमला:ऑरेंज अलर्ट के बीच बुधवार को हिमाचल प्रदेश में मूसलाधार बारिश हुई। इस माह बारिश के बीच मौसम ने कई रिकॉर्ड तोड़े। इस बार मई में सामान्य से 84 फीसदी अधिक बारिश हुई। वर्ष 2004 के बाद तीसरी बार मई में सामान्य से अधिक बारिश हुई। मई में छह बार पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ। प्रदेशभर में 116 मिलीमीटर बारिश हुई। इस अवधि में 63.3 मिलीमीटर बारिश को सामान्य माना गया है। माह में 15 दिन प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में भारी बारिश और आठ दिन बूंदाबांदी और आठ दिन मौसम साफ रहा। वहीं, जिला ऊना 31 मई को पहली बार अधिक ठंडा रहा।

बुधवार को 77 सड़कें बंद रहीं

प्रदेश में बुधवार को 77 सड़कें बंद रहीं। सिरमौर में 44, चंबा में 22, कुल्लू में 11, और बिलासपुर में 1 सड़क पर यातायात बंद रहा। कुल्लू-मंडी नेशनल हाईवे और सोलन जिले में कालका-शिमला नेशनल हाईवे-पांच पर कई जगह पहाड़ियों से पत्थर और मलबा सड़क पर आने से यातायात बीच-बीच में बाधित होता रहा। वहीं बारिश के साथ-साथ चोटियों पर बर्फबारी से अधिकतम तापमान 15 फीसदी लुढ़कने से मई में ठंड हो गई। भारी बारिश से चंबा में आठ बिजली ट्रांसफार्मर ठप हो गए। कुल्लू के बंजार की जीभी घाटी में बिजली के तार टूटने से करीब 12 गांवों में अंधेरा छा गया है।

सिरमौर में सबसे ज्यादा, किन्नौर में कम हुई बारिश

मई में सिरमौर जिला में सबसे अधिक बादल बरसे। जिला में सामान्य से 295 फीसदी अधिक बारिश हुई। सोलन में सामान्य से 256, कांगड़ा में 141, बिलासपुर में 138, ऊना में 129, कुल्लू में 128, मंडी में 101, शिमला में 95, हमीरपुर में 77, चंबा में 69 और लाहौल-स्पीति में 28 फीसदी अधिक बारिश हुई। किन्नौर जिला में सामान्य से तीन फीसदी कम बादल बरसे। अप्रैल में सामान्य से 62 फीसदी अधिक बारिश हुई थी। मार्च में सामान्य से 41 फीसदी कम बारिश दर्ज हुई थी। मई में गर्मी का एहसास तीन-चार दिन से अधिक नहीं हुआ। ऊना, धौलाकुआं में सिर्फ तीन बार अधिकतम तापमान 40 डिग्री से पार हुआ।

औसतन तापमान 33 डिग्री के आसपास रहा

इस माह प्रदेश का औसतन तापमान 33 डिग्री के आसपास रहा। अमूमन गर्मी से झुलसाने वाले मई में इस बार ठंडक ही रही। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के पास वर्ष 2004 से उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2010 में 28 और 2016 में पांच फीसदी अधिक बारिश हुई थी। अन्य वर्षों में सामान्य से कम ही बादल बरसे। उधर, मार्च से मई तक इस वर्ष सामान्य से 19 फीसदी अधिक बारिश हुई। प्रदेश में 286.9 मिलीमीटर बारिश हुई। इससे पहले वर्ष 2015 में इस दौरान 30 फीसदी अधिक बादल बरसे थे। तब 318 मिलीमीटर बारिश हुई थी। मई के दौरान प्रदेश में पांच दिन कई क्षेत्रों में बर्फबारी और आठ दिन ओलावृष्टि भी हुई।

बारिश मिलीमीटर में

सोलन 73

डलहौजी 47

ऊना 38

धर्मशाला 30

कांगड़ा 29

शिमला 28

नाहन 28

बिलासपुर 27

अभी और सताएगा मौसम

हिमाचल में मौसम अभी और सताएगा। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 4 जून तक प्रदेश में बारिश और अंधड़ का दौर जारी रहने की संभावना जताई है। कई भागों में अंधड़ चलने का येलो अलर्ट जारी हुआ है।