भानुप्रकाश माफी नहीं मांगने पर आंध्र की सारी महिलाएं धरना देंगे

All the women of Andhra will stage a sit-in protest
( अर्थ प्रकाश / बोम्मा रेडड्डी )
अमरावती : All the women of Andhra will stage a sit-in protest: (आंध्र प्रदेश) नागरी से टीडीपी विधायक गली भानु प्रकाश की टिप्पणी ने महिला जगत को शर्मसार कर दिया है। मैं विधायक भानु प्रकाश के खिलाफ कार्रवाई की मांग करती हूँ, जिन्होंने रोजा गरु को पूर्व महिला मंत्री मानते हुए भी उनका अपमान किया - वाईएसआरसीपी की राज्य प्रवक्ता आर श्यामला ने निंदा की।