इंस्टाग्राम वीडियो से मिला अलर्ट, भदोही में पुलिस ने समय रहते युवक की जान बचाई
- By Gaurav --
- Saturday, 24 Jan, 2026
Alerted by an Instagram video, police in Bhadohi saved a young man's life in time.
उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में आत्महत्या के इरादे से ‘इंस्टाग्राम’ पर वीडियो पोस्ट करने वाले एक युवक की जान पुलिस ने समय रहते बचा ली। यह कार्रवाई मेटा कंपनी से मिले अलर्ट के आधार पर की गई। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी बयान के अनुसार, बृहस्पतिवार रात औराई थाना क्षेत्र निवासी 22 वर्षीय युवक ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उसने नींद की गोलियां खाने की बात कही थी। पोस्ट में युवक ने लिखा, “मुझे माफ करना मेरी जान, मेरे मरने के बाद दुआ करना, आज मैंने नींद की गोली 50 खाई हैं, मैं मर भी गया तो चिंता मत करना।”
मेटा से मिला अलर्ट, सात मिनट में पहुंची पुलिस
बयान के मुताबिक, रात करीब सवा 11 बजे मेटा कंपनी की ओर से पुलिस महानिदेशक मुख्यालय स्थित सोशल मीडिया सेंटर को ई-मेल के जरिए अलर्ट मिला। राजीव कृष्ण, पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर तत्काल कार्रवाई की गई।
सोशल मीडिया सेंटर ने अलर्ट में उपलब्ध मोबाइल नंबर के आधार पर युवक की लोकेशन ट्रेस कर सूचना भदोही पुलिस को भेजी। सूचना मिलते ही औराई थाने की पुलिस टीम सात मिनट के भीतर युवक के घर पहुंच गई।
अस्पताल में कराया गया भर्ती
पुलिस के अनुसार युवक अपने कमरे में असहज हालत में मिला और उल्टियां कर रहा था। पुलिस कर्मियों ने उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उपचार किया। समय पर इलाज मिलने से युवक की जान बच गई।
काउंसलिंग के बाद बदली सोच
होश में आने पर युवक ने पुलिस को बताया कि वह नई मोटरसाइकिल खरीदना चाहता था, लेकिन कमजोर आर्थिक स्थिति के कारण परिजनों ने मना कर दिया। इसी कारण वह अवसाद में चला गया और आत्महत्या का विचार आया। पुलिस ने युवक की काउंसलिंग की, जिसके बाद उसने भविष्य में ऐसा कदम न उठाने का आश्वासन दिया।
2023 से अब तक 1,915 जानें बचीं
पुलिस मुख्यालय के अनुसार, उत्तर प्रदेश पुलिस और मेटा कंपनी के बीच वर्ष 2022 से एक विशेष व्यवस्था लागू है। इसके तहत फेसबुक या इंस्टाग्राम पर आत्महत्या से जुड़े पोस्ट सामने आने पर मेटा कंपनी पुलिस को ई-मेल और फोन के माध्यम से तुरंत अलर्ट भेजती है।
इस व्यवस्था के तहत 1 जनवरी 2023 से 20 जनवरी 2026 के बीच ऐसे अलर्ट के आधार पर कार्रवाई करते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस अब तक 1,915 लोगों की जान बचा चुकी है।