अक्षय कुमार को आंख में लगी चोट, 'हाउसफुल 5' के सेट पर स्टंट के दौरान हुआ हादसा
BREAKING
ईरान से लड़ाई में इजरायल के रोज खर्च हो रहे 17.32 अरब रुपए; ईरानी हमले से इजरायली शहरों में इमारतें तबाह, भयानक हैं ये वीडियो हरियाणा पुलिस के सब-इंस्पेक्टर ने खुद को गोली मारी; PGI पोस्टमॉर्टम हाउस के पास सुसाइड से हड़कंप, बताया जा रहा यह कारण हरियाणा के मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी को एक्सटेंशन; कार्यकाल बढ़ाया गया, सिफारिश पर केंद्र सरकार की मंजूरी, इसी 30 जून को रिटायरमेंट IPS पुष्पेंद्र कुमार को चंडीगढ़ DGP का चार्ज; मई में दिल्ली से ट्रांसफर होकर चंडीगढ़ पुलिस के IG बने थे, गृह मंत्रालय ने की नियुक्ति साड़ी-ब्लाउज और मंगलसूत्र पहने पकड़ा गया बदमाश; पुलिस से बचने के लिए महिला बना, घूंघट के अंदर से इशारा कर चकमा देता रहा

अक्षय कुमार को आंख में लगी चोट, 'हाउसफुल 5' के सेट पर स्टंट के दौरान हुआ हादसा

Akshay got injured on the sets of Housefull 5

Akshay got injured on the sets of Housefull 5

मुंबई: Akshay got injured on the sets of Housefull 5: बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार मुंबई में हाउसफुल 5 की शूटिंग करते वक्त हादसे का शिकार हो गए. दरअसल शूटिंग के दौरान वे स्टंट कर रहे थे और उसी वक्त उन्हें आंख में चोट लग गई. हालांकि उनकी हेल्थ के बारे में जानकारी सामने आई है और अपडेट है कि अब अभिनेता ठीक हैं.

सेट पर तुरंत आया डॉक्टर

रिपोर्ट्स के मुताबिक अक्षय कुमार हाउसफुल 5 के सेट पर थे और स्टंट करते वक्त कोई चीज उड़कर अक्षय की आंख में आ गिरी. जिसके बाद अक्षय को कुछ परेशान हुई और डॉक्टर को तुरंत फिल्म के सेट पर बुलाया गया. डॉक्टर ने अक्षय की आंख पर पट्टी बांधी और उन्हें कुछ देर आराम करने को कहा. अक्षय ने शूटिंग वहीं रोक दी लेकिन बाकी एक्टर्स के साथ शूटिंग जारी रही. हालांकि अक्षय जल्द ही सेट पर लौटना चाहते हैं, क्योंकि फिल्म की शूटिंग आखिरी दौर में हैं और अक्षय कुमार अपने टाइम को लेकर कितने पाबंद है इसका जिक्र करने की तो जरुरत ही नहीं है.

कब रिलीज होगी फिल्म

रिपोर्ट्स के मुताबिक हाउसफुल 5 के आखिरी शेड्यूल की शूटिंग मुंबई में की जा रही है. इसके बाद इसके क्लाइमैक्स और गाने के लिए टीम चित्रकोट मैदान जाएंगे. बता दें हाउसफुल 5 मल्टीस्टारर फिल्म है जिसमें कई बेहतरीन कलाकार सक्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगे. इनमें अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, कीर्ति खरबंदा, फरदीन खान, संजय दत्त, जैकलीन फर्नांडिज, चंकी पांडे, मिथुन चक्रवर्ती, अर्जुन रामपाल, मलाइका अरोड़ा, जैकी श्रॉफ, बॉबी देओल, बमन ईरानी, जॉनी लीवर, अर्चना पूरन सिंह, संजय दत्त, राजपाल यादव जैसे कलाकार शामिल है.

अक्षय का वर्कफ्रंट

वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय की पिछली रिलीज फिल्म खेल खेल में थी. जिसमें उनके साथ फरदीन खान, वाणी कपूर, तापसी पन्नू जैसे कलाकार थे वहीं उन्होंने स्त्री 2 में भी शानदार कैमियो किया था. इसके साथ ही अक्षय ने 14 साल बाद प्रियदर्शन के साथ एक हॉरर कॉमेडी फिल्म का एलान किया है जिसका टाइटल भूत बंगला है. फिल्म 2 अप्रेल 2026 को रिलीज होगी.