Asia Cup 2022: श्रीलंका के खिलाफ हार के बाद हरभजन ने टीम मैनेजमेंट से पूछे कई सवाल, कार्तिक को लेकर भी दी बड़ी प्रतिक्रिया

Asia Cup 2022: श्रीलंका के खिलाफ हार के बाद हरभजन ने टीम मैनेजमेंट से पूछे कई सवाल, कार्तिक को लेकर भी दी बड़ी प्रतिक्रिया

Asia Cup 2022

Asia Cup 2022: श्रीलंका के खिलाफ हार के बाद हरभजन ने टीम मैनेजमेंट से पूछे कई सवाल, कार्तिक को लेकर

Asia Cup 2022: एशिया कप में श्रीलंका से मिली हार के बाद टीम इंडिया(Team India) हर किसी के निशाने पर है. हर किसी के अपने सवाल हैं. टीम के निराशाजनरक प्रदर्शन(disappointing performance) को लेकर फैंस की अपनी प्रतिक्रिया है, जबकि क्रिकेट पंडितों के इसे लेकर अपने तर्क. उन्हीं क्रिकेट(Cricket) पंडितों में से एक हैं हरभजन सिंह, जिन्होंने टीम इंडिया से एक या दो नहीं, तीन सवाल किए हैं. उन्होंने भारतीय टीम मैनेजमेंट(Indian team management) को आड़े हाथ लेते हुए इन सवालों पर टिप्पणी करने को कहा है. बेशक, भारतीय टीम मैनेजमेंट हरभजन(Harbhajan) के प्रति जवाबदेह ना हो, लेकिन उनके उठाए सवाल बिल्कुल सटीक हैं.

टीम इंडिया और हरभजन सिंह के 3 सवाल

हरभजन सिंह ने सवाल आखिर उठाए क्या हैं? तो ये सवाल भारतीय क्रिकेट के हित से जुड़े हैं. टीम इंडिया के एक्सपेरिमेंट से जुड़े हैं. युवा खिलाड़ियों से जुड़े हैं और लंबे समय के बाद IPL 2022 में परफॉर्म कर टीम इंडिया में लौटने वाले दिनेश कार्तिक से ताल्लुक रखते हैं . हरभजन सिंह ने ऐसे ही सुलगते सवालों पर भारतीय टीम मैनेजमेंट से उनकी राय पूछी है.

  1. हरभजन सिंह ने पहला सवाल उमरान मलिक को लेकर पूछा है? IPL 2022 में अपनी 150 प्लस की स्पीड के चलते चर्चा में आए उमरान को हिदुस्तान T20 वर्ल्ड कप में बड़ी उम्मीद के तौर पर देख रहा था. टीम इंडिया में उन्हें मौका मिला. लेकिन, शुरुआती मैचों में असफल हुए भारतीय टीम मैनेजमेंट ने उनसे हाथ पीछे खींच लिए. हरभजन सिंह ने वही पूछा है कि 150KMPH की स्पीड वाला वो गेंदबाज है कहां?
  2. भज्जी का दूसरा सवाल दीपक चाहर से जुड़ा है. उन्होंने पूछा कि जब वो स्विंग के इतने शानदार गेंदबाज हैं तो फिर एशिया कप के लिए रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर क्यों चुने गए? क्यों नहीं उन्हें मेन टीम में जगह मिली? हालांकि, अब वो आवेश खान की जगह मुख्य टीम का हिस्सा हैं.
  3. हरभजन सिंह का तीसरा बड़ा सवाल दिनेश कार्तिक को लेकर है. उन्होंने पूछा कि जब उन्हें टीम में चुना है तो फिर लगातार मौके क्यों नहीं मिल रहे? कोई मुझे बताएगा कि क्या ये खिलाड़ी काबिलियत नहीं रखते और अगर रखते हैं कि तो फिर टीम में जगह कहां है?

टीम से बाहर नहीं कार्तिक- रोहित शर्मा

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने हरभजन सिंह के पूछे 3 सवालों में से दिनेश कार्तिक वाले सवाल का जवाब अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिया. उन्होंने कहा, ” दिनेश कार्तिक टीम से बाहर नहीं है. हम बस प्रेशर सिचुएशन में एक बाएं हाथ के बल्लेबाज को आजमाना चाहते हैं. दिनेश कार्तिक हमारी टीम को फ्लेक्सिबिलिटी प्रदान करते हैं.”