कोतवाली में पूछताछ के बाद महिला ने जहर खाकर दी जान, पति के अफेयर केस में पुलिस पर दबाव बनाने का आरोप
Woman Committed Suicide by Consuming Poison
Woman Committed Suicide by Consuming Poison: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में 28 वर्षीय पूजा यादव नाम की शादीशुदा महिला ने थाने परिसर में ही जहर खा लिया. जिससे उसकी हालत बिगड़ गई. जहां से उसे मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन उसकी मौत हो गई. दरअसल शादीशुदा पूजा और उसके प्रेमी रौशन यादव को महिला थाने में रौशन की महिला मित्र अंजना यादव की शिकायत पर पूछताछ और समझौते के लिए बुलाया गया था. आरोप है कि आरोपी रौशन यादव से पूजा यादव की कहासुनी के बाद उसने महिला थाना परिसर में ही जहर खा लिया और फिर अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
बताया जाता है कि लगभग 6 साल पहले चौबेपुर क्षेत्र के भगवतीपुर के रहने वाले ओंकार यादव की बेटी पूजा यादव की शादी चौबेपुर के ही चांदपुर रोड के गोबरहा गांव के रामदयाल यादव से हुई थी. पति नासिक में फल के बगीचे का संचालन करता है. जबकि वाराणसी में पड़ोस के रौशन यादव से पूजा की नजदीकियां पिछले 2 साल से बढ़ गई और वो पूजा के घर आने जाने लगा.
ये बात पूजा की महिला मित्र अंजना यादव को नागवार लगती थी और इसी वजह से उसने इसकी शिकायत थाने में की थी. जिसपर पूजा शुक्रवार को अपने डेढ साल के बेटे के साथ महिला थाने पहुंची थी और वहीं विवाद होने के बाद जहर खा लिया. पूजा के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने रौशन यादव को गिरफ्तार कर लिया है और पूजा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मृतिका पूजा यादव के भाई गोलू यादव ने बताया कि रौशन यादव ने उसे फोन करके थाने बुलाया और बताया कि तुम्हारी बहन ने जहर खाकर जान दे दी है. गोलू ने बताया कि उसकी बहन को महिला थाने बुलाया गया था समझौता के लिए, क्योंकि एक अन्य लड़की ने उसकी बहन पर केस किया था. मृतिका के भाई गोलू ने साफ-साफ बताया कि रौशन यादव का संबंध एक अन्य लड़की से था.
ऐसे में वो लड़की पूजा से रौशन का मिलना-जुलना पसंद नहीं करती थी. इसलिए पूजा पर केस किया था. वहीं एक अन्य परिजन मनोज यादव जो रिश्ते में मृतिका पूजा यादव के भाई हैं. मनोज यादव ने बताया कि महिला थाने में लगे CCTV कैमरे की पूरी फुटेज पुलिस दिखाने से बच रही है. उन्होंने बताया कि उनकी बहन ने थाने के अंदर ही जहर खाया है. फिर उसे बेहोश हालत में अस्पताल पुलिस लेकर गई है और फिर मृत घोषित कर दिया.
मामले में डीसीपी काशी गौरव बंसवाल ने बताया कि एक महिला की ओर से रौशन यादव नाम के लड़के के खिलाफ एप्लीकेशन दिया गया था. जांच के लिए युवक को महिला थाने बुलाया गया था. युवक के साथ ही उसके परिजन भी महिला थाने आए थे. जिसमें युवक की कथित बुआ भी साथ में थी. दोनों की आपस में बातचीत हुई है. जिसके बाद थाना परिसर में पेड़ के नीच लड़के की बुआ ने कुछ पदार्थ खा लिया.
जिससे उसकी तबीयत बिगड़ने लगी. इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसकी मौत हो गई. घटना के बाद महिला के परिजन थाने आकर युवक के खिलाफ लिखित तहरीर दी है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. साथ ही सीसीटीवी की भी मदद ली है.