आदि धर्म अनार्य समाज 'आधास' (रजि.) भारत, प्रांतीय संगठन चंडीगढ की ओर से अनार्य (वाल्मीकिन) समाज की एक बैठक बुलाई गई

आदि धर्म अनार्य समाज 'आधास' (रजि.) भारत, प्रांतीय संगठन चंडीगढ की ओर से अनार्य (वाल्मीकिन) समाज की एक बैठक बुलाई गई

Adi Dharma Non-Aryan Samaj

Adi Dharma Non-Aryan Samaj

Adi Dharma Non-Aryan Samaj: भारत, प्रांतीय संगठन चंडीगढ की ओर से अनार्य (वाल्मीकिन) समाज की एक बैठक बुलाई गई जिसकी अध्यक्षता वीर कृष्ण कुमार चौहान जी अनुसूचित जाति मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष जी ने की।

बैठक का संचालन परम आदरणीय वीरेश डॉ मुकेश अनार्यवंशी जी, संस्थापक, आदि धर्माचार्य एवं 'आधास'भारत के संविधान निर्माता ने किया सर्वप्रथम मुक्तिमाला, उपासना मंत्र के पाठ द्वारा बैठक का आदि शंबूक किया गया।

बैठक में आदि धर्म अनार्य 'आधास' भारत के संस्थापक एवं आदि धर्माचार्य जी की उपस्थिति में अनार्य श्रेष्ठ एडवोकेट अमित खैरवाल जी को सर्वसम्मति से ट्राईसिटी का मुख्य संयोजक  नियुक्त किया गया। तथा अनार्य श्रेष्ठ प्रोफेसर डॉ नमित खैरवाल जी को सर्वसम्मत से ट्राईसिटी महासचिव नियुक्त किया गया। जिसकी घोषणा स्वयं आज की सभा के सभापति वीर कृष्ण कुमार कुमार चौहान प्रदेशाध्यक्ष अनूसूचित जाति मोर्चा भारतीय जनता पार्टी ने की।

24 सदस्य कार्यकारिणी चुनने का अधिकार , रूप रेखा,रुट, आरम्भ व समापन का अधिकार दोनों नवनियुक्त खैरवाल जी को दिया गया। 

यह पढ़ें:

विधवा महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में बलरामजी दास टंडन चैरिटेबल का मासिक राशन वितरण चौथे साल भी जारी

पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग ने राष्ट्रव्यापी डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र अभियान 2.0 लॉन्च किया

आचार्य श्री 108 सुबल सागर जी महाराज